अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से लेकर आजादी तक का गवाह रहा झांसी रेलवे स्टेशन अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा। एक जनवरी को यह रेलवे स्टेशन 133 वर्ष पूरे करेगा। इसका उद्घाटन एक जनवरी वर्ष 1889 को हुआ था। ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे ने इसको स्थापित किया था।
बुधवार को गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा। यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी स्टेशन या शहर का नाम बदला गया हो। समय-समय पर सरकारें ऐसा करती रही हैं। भाजपा नाम बदलने के पीछे विदेशी आक्रांताओं द्वारा जबरन नाम बदलने का कारण बताती है। योगी सरकार अब तक तमाम शहरों, बाजारों और स्टेशनों के बदले चुकी है।

Related Articles

Back to top button