शपथपत्र में संपत्ति छिपाने के आरोप में तेज प्रताप पर एफआईआर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक तेज प्रताप यादव के खिलाफ बुधवार को एक एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि तेज प्रताप ने 2020 में हुए विधान सभा चुनाव दाखिल शपथपत्र में अपनी संपत्ति से संबंधित गलत जानकारी साझा की थी। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के खिलाफ यह एफआईआर रोसड़ा थाना में दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण की अधिसूचना के तहत 140 हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए तेज प्रताप यादव ने 13 अक्तूबर 2020 को राजद से उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान अपने शपथपत्र में तेज प्रताप ने अचल संपत्ति छिपाई थी। इस बात की शिकायत राज्य में जदयू ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की थी। सीबीडीटी जांच में इसकी पुष्टिï हुई। तेज प्रताप को आयोग ने नोटिस भी भेजा था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया था।

Related Articles

Back to top button