तेहरान में फंसे भारतीयों से एंबेसी की अपील,जो खुद से निकल सकते हैं, निकल जाइए

एंबेसी ने पोस्ट में लिखा, सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वो तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपनी लोकेशन और संपर्क नंबर दें.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर  ईरान की राजधानी तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय  दूतावास  ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने मंगलवार  को सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ (पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन) से  अपील की है कि जो लोग स्वेच्छा से और सुरक्षित रूप से तेहरान छोड़ सकते है,  वे ऐसा जल्द से जल्द कर लें।

दूतावास ने चेतावनी दी है कि मौजूदा  हालात अनिश्चित और संभावित  रूप से खतरनाक हो सकते हैं, इसलिए नागरिकों  को सावधानी बरतने  की आवश्यकता है। साथ ही उन भारतीयों से भी तुरंत संपर्क करने को कहा गया है,  जो अब तक एंबेसी से संपर्क नहीं कर पाए हैं।  भारतीय विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में ईरान में कुल 10, 765  भारतीय नागरिक निवास करते हैं। इनमें से बड़ी संख्या तेहरान और अन्य प्रमुख शहरों में रहती है।

एंबेसी ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
एंबेसी ने पोस्ट में लिखा, सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वो तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपनी लोकेशन और संपर्क नंबर दें. इसी के साथ दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किए. +989010144557; +989128109115; +989128109109 इसके अलावा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि इजराइल और ईरान दोनों में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
एंबेसी ने लोगों को तेहरान को खाली करने की सलाह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद दी है. ट्रंप ने ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली करने की चेतावनी जारी की है. इसी के बाद भारतीय दूतावास ने भी लोगों को तेहरान से सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा है. इस बीच, इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर कहा, अयातुल्ला खामेनेई की हत्या से युद्ध नहीं बढ़ेगा बल्कि समाप्त हो जाएगा.

ईरान-इजराइल के बीच बढ़ा तनाव
ईरान और इजराइल के बीच यह युद्ध शुक्रवार को शुरू हुआ. इजराइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. इजराइल ने ईरान पर ड्रोन और मिसाइल बरसाई. दरअसल, ईरान तेजी से परमाणु शक्ति बनने की जद्दोजहद कर रहा है और इजराइल का कहना है कि वो ईरान को परमाणु ताकत नहीं बनने देगा.

इजराइल के अटैक के बाद ईरान ने भी उस पर अटैक किया. इसी के बाद दोनों देशों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद पांचवें दिन में पहुंच गया है. लेकिन तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.सोमवार की रात, इजराइल ने तेहरान पर कई हवाई हमले किए, जबकि ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजराइल की राजधानी तेल अवीव और उत्तरी शहर हाइफा पर बमबारी की. अब तक, इजराइली हमलों में 224 ईरानी मौतें और 1,481 घायल हुए हैं. दूसरी ओर, ईरान के जवाबी हमलों में 24 इजराइलियों की जान चली गई और 600 से अधिक घायल हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button