भाजपा के दावे जमीन पर खोखले: पूनिया

  • कांग्रेस नेता बोले- मप्र व हरियाणा में खिलाड़ी खा रहे ठोकर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ग्वालियर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय पर्यवेक्षक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय खिलाडय़िों को नौकरी न मिलने के सवाल पर कहा, बीजेपी के शासनकाल में यही हालात हैं। हरियाणा में भी जब से बीजेपी सरकार आई है, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली। सरकार दावा तो करती है कि वह खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है। इसी कारण से खिलाड़ी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
इस समय पूरे देशभर में संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी में भीतरघात करने वाले नेताओं को लेकर उन्होंने कहा, पहले जो बड़े नेता होते थे, वे पर्ची के माध्यम से पार्टी में पद देते थे, लेकिन अब खुद राहुल गांधी इस व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। अब पार्टी में योग्य कार्यकर्ताओं को ही पद दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगातार अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के कारण सत्ता से बाहर है। पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। राजधानी भोपाल के नाइन मसाला होटल में संगठन सृजन की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए इस दौरान कांग्रेसियों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ही गुट कुछ देर बाद पुलिस थाने पहुंचे। जानकारी के अनुसार भोपाल मध्य से कांग्रेस के विधायक आरिफ मकसूद फैंस क्लब सदस्य और साजिद अली समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

राहुल गांधी पार्टी को मजबूत करने में जुटे

पत्रकारों से चर्चा करते हुए बजरंग पुनिया ने बताया कि राहुल गांधी ने भोपाल में चार महत्वपूर्ण बैठकें कीं, जिनमें पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, विधायक दल, पर्यवेक्षक, पीसीसी और जिला अध्यक्षों की बैठकें शामिल थीं। उन्होंने बताया कि संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत 61 एआईसीसी पर्यवेक्षक और प्रत्येक जिले में तीन पीसीसी सदस्यों सहित चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह टीम हर जिले में न्यूनतम 7 दिन का प्रवास करेगी और संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी।

Related Articles

Back to top button