टी20 विश्वकप के लिए भारत नहीं आएगा बांग्लादेश

- बीसीबी ने आईसीसी से की श्रीलंका में मैच कराने की मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने फैसला किया है कि वह टी20 विश्वकप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद उस वक्त से गरमा गया है जब बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने कहा था। अब बीसीबी की तरफ से इस पूरे मुद्दे को लेकर बयान जारी किया गया है। उन्होंने आईसीसी से श्रीलंका में विश्वकप के मैच कराने की मांग की है।
बीसीबी ने कहा, बोर्ड ने पिछले 24 घंटों के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और भारत में होने वाले मैचों में बांग्लादेश नेशनल टीम की भागीदारी से जुड़ी कुल परिस्थितियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। मौजूदा स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और भारत में बांग्लादेश दल की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और बांग्लादेश सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश नेशनल टीम टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। बयान में आगे कहा गया, इस फैसले को देखते हुए, बीसीबी ने इवेंट अथॉरिटी के तौर पर आईसीसी से औपचारिक रूप से रिक्वेस्ट की है कि बांग्लादेश के सभी मैचों को भारत के बाहर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए। इससे पहले, बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के खेल मंत्री ने बीसीबी को निर्देश दिया था कि वह आईसीसी से बांग्लादेश के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करने की मांग उठाने कहा था। बांग्लादेश के खेल मंत्रालय का मानना है कि मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद खिलाडिय़ों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
41 शतक के साथ रूट ने की पोंटिंग की बराबरी
सिडनी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज 2025-26 के पांचवें टेस्ट में जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने इस सीरीज में और ओवरऑल एशेज इतिहास में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। रूट की यह पारी सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ले जाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनका कद और ऊंचा कर गई। इस शतक के साथ जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए। इतना ही नहीं, रूट ने कुमार संगकारा (38 शतक) को पहले ही पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतकों की सूची में संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल कर लिया था। इस सूची में अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51) और जैक कैलिस (45) हैं।



