ईरानी चैनल पर हमले के बीच लखनऊ का बेटा रवीश जैदी बना चर्चा का केंद्र, पिता बोले-“शहादत होगी तो ग़म नहीं होगा”
अमीर अब्बास जैदी ने कहा कि उनके बेटे ने फोन पर उनसे सवाल किया था कि अगर हम शहीद हो जाएंगे तो आपको खुशी होगी, तो हमने कहा कि बेटा हमको खुशी होगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजराइली सेना ने ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल के दफ्तर पर भीषण हमला किया है। खास बात यह है कि इसी चैनल में लखनऊ निवासी जैदी बतौर रिपोर्टर काम करते हैं। हमले के खबर के बाद उनके परिवार में चिंता का माहौल है, लेकिन उनके पिता अमीर अब्बास जैदी ने अपने बेटी को लेकर गौरव और धैर्य भरा बयान दिया है।
लखनऊ में रहने वाले अमीर अब्बास जैदी से मीडिया ने बात की. जब उनसे ईरानी चैनल पर हुए हमले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा रवीश पिछले 13-14 सालों से ईरान में हैं. वो यहां के सरकारी चैनल में काम करता है. उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे की ईरान में शहादत हो जाती तो उन्हें इस बात का कोई गम नहीं होगा.
रवीश के पिता ने कहा कि ईरान में बहुत लोग शहीद हुए हैं. अभी शुक्रवार को ही हमारी पत्नी की भी मौत हुई है. छह महीने पहले बेटे की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. पिछले साल नवंबर को ही उनका बेटा वापस ईरान गया था. लेकिन मां की मौत होने के बाद वो नहीं आ पाया क्योंकि हवाई सेवाएं बंद हो गईं थी. उन्होंने कहा कि मां के मरने पर हमारा बेटा नहीं आ सका, तो हमने कहा कि कोई बात नहीं है.
अमीर अब्बास जैदी ने कहा कि उनके बेटे ने फोन पर उनसे सवाल किया था कि अगर हम शहीद हो जाएंगे तो आपको खुशी होगी, तो हमने कहा कि बेटा हमको खुशी होगी. तुम ईरान के लिए शहीद हो जाओ हमें कोई गम नहीं. चार बेटे भी क़ौम के लिए शहीद हो जाएं तो गम नहीं होगा. उन्होंने ये भी बताया कि चैनल पर जब हमला हुआ तो वो 20 मिनट पहले ही अपने दफ़्तर से निकला था.
बता दें कि ईरान के सरकारी चैनल पर जब इजराइल ने हमला किया तो उस समय लाइव प्रसारण भी चल रहा था. इसका वीडियो भीसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एंकर न्यूज पढ़ रही थी, तभी वहां धमाका हो गया. जिसके बाद एंकर वहां भागती हुई
दिखाई देती है.



