मोदी के घर में आप ने लहराया परचम, विसावदर सीट पर बड़ी जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट से बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने जीत हासिल कर यह सीट पार्टी के लिए बरकरार रखी है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट से बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने जीत हासिल कर यह सीट पार्टी के लिए बरकरार रखी है।
इस सीट पर कुल 21 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद गोपाल इटालिया को विजेता घोषित किया गया। यह जीत पार्टी के लिए खास मायने रखती है क्योंकि यह वही सीट है जिस पर पहले आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भयानी थे। भयानी ने कुछ समय पहले इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया था। गोपाल इटालिया की यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए संगठनात्मक मजबूती और जनसमर्थन को दर्शाती है। वहीं बीजेपी के लिए यह सीट गंवाना एक झटका माना जा रहा है।
कडी सीट पर बीजेपी के राजेश चावड़ा आगे
18 राउंड की काउंटिंग के बाद कडी सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा को कुल 86125 वोट मिले हैं. कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 48432 वोट और आम आदमी पार्टी के जगदीशभाई चावड़ा को केवल 2594 वोट मिले हैं. यानी बीजेपी 37 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
विसावदर सीट पर आप की जीत लगभग तय
21 में से 20 राउंड की काउंटिंग के बाद विसावदर सीट पर आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया करीब 17 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. यानी उनकी जीत लगभग तय ही है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के किरीट पटेल हैं.
अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में वापसी’- अनुराग ढांडा
विसावदर में आप की बढ़त को लेकर नेता आशुतोष ढांडा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “रहते हैं वो ख़ामोश अकसर ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं. मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस को विधानसभा उपचुनाव में पटकनी देकर अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में ज़बरदस्त वापसी की है.”
गोपाल इटालिया 10 हजार वोट से आगे
विसावदर सीट पर 21 में से 14 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया 10 हजार वोट से ज्यादा की बढ़त बना चुके हैं. उन्हें अब तक कुल 50676 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के किरीट पटेल को 40 हजार से जायाद वोट मिले हैं.
आप का दावा- विसावदर जीत रहे
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है, “गुजरात में AAP को बड़ी बढ़त. गोपाल इटालिया विसावदर गुजरात में 12वें राउंड के बाद करीब 7200 वोटों से आगे. AAP जीत रही है!!”
8 राउंड के बाद BJP ने बनाई बढ़त
बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा विसावदर सीट पर लगातार आगे चल रहे हैं. आठ राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा दूसरे और आम आदमी पार्टी के जगदीशभाई चावड़ा तीसरे नंबर पर हैं.
विसावदर सीट पर किरीट पटेल को बढ़त
गुजरात की विसावदर सीट पर बीजेपी के किरीट पटेल 411 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हैं. छठे राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद आप के गोपाल इटालिया दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे स्थान पर है.



