इंग्लैंड दौरा: जसप्रीत बुमराह ने रचा कीर्तिमान

  • 5 विकेट लेकर की कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और इसके साथ ही विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की फेहरिस्त में कपिल देव के बराबर आ गए। बुमराह के नाम अब 12 बार विदेशी टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो चुका है और उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 34 टेस्ट मैचों में हासिल कर लिया है।
लेकिन कपिल देव को इसके लिए 66 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। यह आंकड़ा न केवल बुमराह की प्रतिभा का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कितने खास गेंदबाज हैं। बुमराह ने इस मुकाबले में तीन खिलाडिय़ों को बोल्ड किया। जिसमें डकेट, टंग और क्रिस वोक्स का नाम शामिल है। इसके अलावा बुमराह ने जो रूट और क्राउली को भी पवेलियन भेजा। बुमराह ने 24.4 ओवर गेंदबाजी की और 83 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी 465 के स्कोर पर सिमट गई और भारत के पास 6 रन की बढ़त रही। बता दें भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिये हैं।इस तरह भारत की कुल बढ़त 96 रन की हो गयी है।

धोनी और किरमानी के क्लब में शामिल हुए पंत

ऋ षभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पंत ने ओली पोप का का कैच लपकते ही अपने टेस्ट करियर का 150वां कैच पूरा किया है। अब पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी और सैयद किरमानी कर चुके हैं। वहीं पंत अब भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर भी बन चुके हैं। पंत ने अपनी इस पारी के दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस शानदार शतक की बदौलत पंत टेस्ट क्रिकेट में एशिया के सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। यह मुकाम पंत ने मात्र 40 टेस्ट मैच खेलकर ही हासिल कर लिया है।

Related Articles

Back to top button