सौरभ और सत्येंद्र जैन की फिर बढ़ी मुश्किलें

  • उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को केंद्र ने दी मंजूरी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच की अनुमति केंद्र सरकार ने दे दी है। यह मंजूरी दिल्ली सरकार के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की सिफारिश पर दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से दी गई इस मंजूरी को राजनीतिक हलकों में गंभीर घटनाक्रम के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर उस समय जब आम आदमी पार्टी पहले ही शराब नीति मामले में सीबीआई और ईडी की जांचों का सामना कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला दिल्ली के लोक निर्माण विभाग में कथित भ्रष्टाचार और टेंडर गड़बडिय़ों से जुड़ा है। सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुछ ठेकेदारों को नियमों को ताक पर रखकर अनुचित लाभ पहुंचाया। बता दें सत्येंद्र जैन पहले से ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं। वहीं, अब उन पर एक और भ्रष्टाचार केस की जांच शुरू होने वाली है। सौरभ भारद्वाज, जो वर्तमान में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं, अब तक भ्रष्टाचार के मामलों से दूर रहे थे, लेकिन इस जांच की मंजूरी ने उन्हें भी कानूनी संकट में डाल दिया है।

यह सब भाजपा की साजिश है : आप

आप की तरफ से इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया गया है। पार्टी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, यह सब भारतीय जनता पार्टी की साजिश है। हम ईमानदारी की राजनीति करते हैं और जनता सब देख रही है। सच्चाई की जीत होगी। अब भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम, 1988 के तहत इस मामले में औपचारिक एफआईआर दर्ज हो सकती है और जांच एजेंसी (संभावित रूप से सीबीआई) दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। जांच में संलिप्तता पाई गई तो आगे गिरफ्तारी और ट्रायल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button