12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पंजाब का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इसी बीच पंजाब विजिलेंस ने 540 करोड़ के ड्रग व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर से गिरफ्तार किया था। मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने इस कार्रवाई का विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि सरकार ने बदले की राजनीति के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

2 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बिहार को ‘छोटा-मोटा राज्य’ कहने पर कड़ी आपत्ति जताई है। चिराग ने इसे बिहार की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और जनमानस का अपमान बताया।

3 चीन के किंगदाओ में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वालों को परिणाम भुगतने होंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया।

4 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर हुए हादसे पर सीएम धामी ने गहरा दुःख जताया है। आपको बता दें कि इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है जबकि नौ लोगों को बचा लिया गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम धामी ने कहा कि हादसे के बाद घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार किया जा रहा है. वो प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं.

5 राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर किये गए दावे पर सियासी पारा हाई है। दरअसल उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने का षड्यंत्र चल रहा है। उन्होंने भजनलाल को अपनी कुर्सी बनाए रखने की चेतावनी दी। गहलोत ने भाजपा द्वारा आपातकाल के जश्न पर भी सवाल उठाए और कहा कि जनता इसे समझती है। उन्होंने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाया।

6 पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उनकी संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से बंधुआ मजदूरी कर रहे एक युवक को आजादी दिलवाई गई. आपको बता दें उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र का एक युवक 15 वर्षों से बंधुआ मजदूरी कर रहा था. ये युवक पंजाब के तरनतारण जिले के दीनेवाल गांव में एक गौशाला में पशुओं की देखभाल का कार्य कर रहा था. जिसे अब उन्होंने इस मजदूरी से आज़ादी दिलवाई है।

7 टीपीसीसी के अध्यक्ष बोम्मा महेश कुमार गौड़ ने ‘संविधान हत्या दिवस’ पर कहा, “उस समय आपातकाल शासन का एक हिस्सा था। इंदिरा गांधी एक कद्दावर नेता हैं। वह ‘लौह महिला’ हैं। उन्होंने एक अलग राष्ट्र, बांग्लादेश बनाया और हम उनकी वजह से इसका फल भोग रहे हैं। उन्होंने शासन में कई क्रांतिकारी बदलाव लाए… कोई भी इंदिरा गांधी की छवि को धूमिल नहीं कर सकता।”

8 संविधान हत्या दिवस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “मोदी सरकार के पिछले 11 साल अघोषित आपातकाल रहे हैं, जिसकी तानाशाही दिन-ब-दिन क्रूर होती जा रही है। 11 साल का यह सफर महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे का महिमामंडन करने में बीता… टैक्स आतंकवाद चरम पर है। ईडी और दूसरी एजेंसियों का भरपूर दुरुपयोग हो रहा है… न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिशें सामने आ रही हैं। अर्बन नक्सलवाद के नाम पर आज कितने ही लोग जेल में हैं… ये 11 साल क्रूर, विकृत और अघोषित तानाशाही का जीता जागता उदाहरण हैं।

9 संविधान हत्या दिवस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “आज के ही दिन, 50 साल पहले, देश के संविधान की हत्या की साजिश रची गई थी… 21 महीने की उस काली रात में कई लोगों की हत्या कर दी गई, कई निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया गया… देश के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की गई, प्रेस की आजादी खत्म कर दी गई, अभिव्यक्ति की आजादी खत्म कर दी गई… आने वाली पीढ़ियां इस दिन को हमेशा याद रखें ताकि कोई फिर कभी इस तरह की साजिश न कर सके…

10 पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के आवास पर विजिलेंस विभाग द्वारा की गई छापेमारी पर कहा कि जो भी अपराधी है, जिस पर गंभीर अपराध के आरोप लगे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए और उसे सजा मिलनी चाहिए। पिक एंड चूज की नीति नहीं चल सकती। एक व्यक्ति को सिर्फ इसलिए छोड़ देना चाहिए क्योंकि उसने मुख्यमंत्री के चरणों में माफी मांगी और दूसरे व्यक्ति को इसलिए परेशान नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उसने मुख्यमंत्री को खुलेआम चुनौती देने का साहस किया। कानून सबके लिए बराबर है।

Related Articles

Back to top button