महाराष्ट्र-हरियाणा में वोटिंग पर फिर बवाल

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

  • कांग्रेस के समूह ‘ईगल’ ने उठाई थी मांग
  • मतदान दिवस की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराए चुनाव आयोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लिखे पत्र के जवाब में उनसे मिलने और महाराष्ट्र 2024 विधानसभा चुनाव के बारे में उन मुद्दों पर चर्चा करने की पेशकश की है, जिन्हें उन्होंने और कांग्रेस पार्टी ने उठाया है। पत्र में लिखा गया है कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमें इस पत्र की तारीख से एक सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र की मतदाता सूचियों की मशीन-पठनीय, डिजिटल प्रति और महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदान दिवस की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएं।
यह लंबे समय से किया जा रहा अनुरोध है, जिसका अनुपालन करना चुनाव आयोग के लिए आसान होना चाहिए। पार्टी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को ये प्राप्त होने के तुरंत बाद चुनाव आयोग से मिलने में खुशी होगी। उस बैठक में, हम अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के विशेषाधिकार प्राप्त समूह ‘ईगल’ ने आयोग से यह मांग उस वक्त की है जब निर्वाचन आयोग लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा है कि वह 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर मिलकर चर्चा कर सकते हैं। ‘ईगल’ ने आयोग को लिखे एक पत्र में कहा कि पार्टी नेतृत्व को मतदाता सूची और वीडियो फुटेज मिलने के तुरंत बाद आयोग से मिलने में खुशी होगी ताकि वे अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी प्रस्तुत किया जा सके।

डिजिटल मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट दोनों मिलना चाहिए : खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम 2024 से कह रहे हैं कि हमें महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव की डिजिटल मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की डिजिटल मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट दोनों चाहिए। इन दोनों चुनावों के बीच 5 महीने का अंतर था। इन 5 महीनों में 40 लाख नए वोट जुड़े हैं, इसलिए पहले हमें डिजिटल मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट दीजिए। हमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव की वीडियो फुटेज दीजिए, हम उसके बाद आने के लिए तैयार हैं।

बिहार विस चुनाव के लिए आयोग की टीम पहुंची पटना

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत होने वाले विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में चुनाव आयोग की टीम। भारत निर्वाचन आयोग की टीम बिहार में विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को पटना पहुंची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल, सभी प्रमंडलों के आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ राजधानी में बैठक शुरू हो गई है। इसके उपरांत शुक्रवार को चार भागों में बंटकर यह टीम प्रशिक्षण बैठकें करने अलग-अलग जिलों में जाएगी। उसमें सभी प्रमंडलों के आयुक्तों, जिलाधिकारियों की उपस्थिति में सभी जिलों के ईआरओ और एईआरओ को प्रशिक्षण व आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। टीम में डीईसी मनीष गर्ग, भानु प्रकाश येतुरू, परामर्शी एनएन बूटोलिया, पीआर सचिव अरविंद आनंद, निदेशक बिद्यारानी कोंथोजम, मनोज सी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल और सचिव पवन दीवान सम्मिलित हैं। शुक्रवार को आयोग की एक टीम मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के साथ बेगूसराय में तो दूसरी टीम तिरहुत और सारण जिला के साथ मोतिहारी में प्रशिक्षण कार्यक्रम निरीक्षण करेगी। तीसरी टीम पूर्णिया, कोसी और दरभंगा प्रमंडल के साथ पूर्णिया में तो चौथी टीम पटना और मगध प्रमंडल के साथ पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगी।

पीके व कुशवाहा की पार्टियों को मिला चुनाव चिन्ह

जन सुराज पार्टी (जसुपा) सहित पंजीकृत आठ दलों को निर्वाचन आयोग ने चुनाव-चिह्न का आवंटन कर दिया है। जसुपा को चुनाव-चिह्न के रूप में स्कूल बैग मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय  लोक मोर्चा (रालोमो) को गैस सिलेंडर और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नाविक के साथ नाव चुनाव-चिह्न मिला है। बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में इन दलों के प्रत्याशी इसी चुनाव-चिह्न से मैदान में उतरेंगे। मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग के इस निर्णय का स्वागत करते हुए जसुपा की ओर से कहा गया है कि स्कूल बैगशिक्षा और प्रगति का प्रतीक है, जो उसकी विचारधारा को भी दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भी जसुपा को यही चुनाव-चिह्न मिला था। हालांकि, तब तात्कालिक रूप से मात्र उपचुनाव के लिए उसे इस चुनाव-चिह्न का आवंटन हुआ था। उल्लेखनीय है कि लगातार दो वर्ष की पदयात्रा के बाद पिछले वर्ष दो अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जसुपा के गठन की घोषणा की थी। विधानसभा के पिछले चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक के रूप में वीआईपी चार सीटोंं पर विजयी रही थी। जसुपा को स्कूल बैग, वीआईपी को नाविक के साथ नाव, रालोमो को गैस सिलेंडर, भारतीय सार्थक पार्टी को कैंची, लोहिया जनता दल को बाल्टी, जन सहमति पार्टी को लेडी पर्स, भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी को बांसुरी, राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी को अंगूठी।

9 जिलों को खत्म करने जा रही भाजपा सरकार

  • भाजपा सरकार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा का हमला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने बड़ा दावा किया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार 9 जिलों और 3 संभाग खत्म करने के बाद अब 100 से ज्यादा उपखंड कार्यालय खत्म करने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया है कि भाजपा सरकार जिले, संभाग व उपखंड कार्यालयों को खत्म करके एवं जनहित योजनाएं बंद करने को ही अपनी उपलब्धियों में गिनवाना चाहती है? डोटासरा ने काह कि कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक इकाइयों का विस्तार कर जनता को राहत देने के साथ ही नए जिले, नए संभाग व उपखंड तहसील बनाकर स्थानीय प्रशासन को सशक्त करने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय कार्यालय खोले गए। कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकालय के दौरान 125 उपतहसील, 85 तहसील, 35 उपखंड कार्यालय और 13 एसडीएम कार्यालय खोले गए। यहां कर्मचारियों और अधिकारियों को नियुक्त किया गया लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा सरकार कांग्रेस के जनहितैषी निर्णयों को अपने द्वेषपूर्ण फैसलों की भेंट चढ़ा रही है।

डेढ़ साल में सीएम ने सिर्फ भ्रमण और भाषण के कुछ नहीं किया

डोटासरा ने कहा कि डेढ़ साल में मुख्यमंत्री भजनलाल ने सिवाय भ्रमण, भाषण और कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के अलावा जनहित का एक भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि क्या व्यवस्था को ध्वस्त करना भाजपा का सुशासन है? प्रशासनिक इकाइयों के पुर्नगठन के नाम पर जिस तरह से उपखंड कार्यालयों, तहसील, उप-तहसील को खत्म करने की तैयारी चल रही है, उसमें अन्य पदों के साथ-साथ मंत्रालयिक पद भी समाप्त हो जाएंगे। यदि भाजपा के लिए यही गुड गर्वनेंस है, तो यह व्यवस्था जनविरोधी और घोर निंदनीय है।

सीएम भजनलाल को हटाने की तैयारी चल रही : गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों जोधपुर दौरे पर हैं। दौरे के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। गहलोत ने कहा कि राजस्थान और दिल्ली, दोनों जगहों पर भजनलाल शर्मा को हटाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम मुख्यमंत्री को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे हमारी बात नहीं समझ पा रहे हैं। गहलोत ने भजनलाल शर्मा के राजनीतिक अनुभव पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि पहली बार विधायक बने व्यक्ति को सीधे मुख्यमंत्री बना दिया गया, लेकिन उनका सियासी व्यवहार और दांवपेंच अभी भी समझ से बाहर हैं। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है, उसके लिए मैं उनकी हिम्मत की दाद देता हूं।

हिमाचल में बादल फटे, ऑरेंज अलर्ट जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज़्यादा लोग लापता हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, कांगड़ा जिले में दो शव बरामद किए गए और कम से कम 10 लोग लापता बताए गए। कई घर, एक स्कूल की इमारत, संपर्क सडक़ें और छोटे पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर हेमराज बैरवा ने कहा हमने अब तक दो शव बरामद किए हैं, और बुधवार को कांगड़ा में बह गए लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैै।
पीडि़त धर्मशाला, कांगड़ा के पास एक छोटी पनबिजली परियोजना में काम कर रहे थे। हमने संबंधित ठेकेदार से प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों की विस्तृत सूची मांगी है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ के बाद से लापता 10 लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान तेज कर दिया गया है।

कर्नाटक और केरल में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद वायनाड में बाढ़ की आशंका

कर्नाटक और केरल के अधिकारियों ने कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं, क्योंकि दोनों राज्यों में इस सप्ताह भारी बारिश जारी है। संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए सुरक्षा सलाह भी जारी की गई है, जिसमें सावधानी और तैयारियों का आग्रह किया गया है।कर्नाटक में, दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक में सभी आंगनवाड़ी, प्राथमिक और उच्च विद्यालय 26 जून को क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के बाद बंद कर दिए गए हैं। हालांकि दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर जिले भर में छुट्टी घोषित नहीं की है, लेकिन बेलथांगडी तालुक में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद हैं। पड़ोसी केरल में, इडुक्की सहित कम से कम तीन जिलों ने 26 जून को शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।

बदरीनाथ धाम जा रही मिनी बस अलकनंदा में गिरी, दो की मौत

  • दस अन्य लोग लापता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास बृहस्पतिवार तडक़े तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 10 अन्य लापता हैं। चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं और लोगों ने अपनी यात्राएं भी जारी कर दी है। मानसून के कारण काफी ज्यादा बारिश हो रही है लेकिन यात्रियों ने अपनी यात्रा को जारी रखा। लेकिन कई बार प्रकृति और इंसान की लापरवाही जान की दुश्मन हो जाती है।
एक दर्दनाक हादला इसी वजह से रुद्रप्रयाग में हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास बृहस्पतिवार तडक़े तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 10 अन्य लापता हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं। वाहन में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

  • दो महिला नक्सली ढेर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल में हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया की नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बीच-बीच में गोलीबारी हो रही थी। इस मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सलियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों और संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ के बादनक्सलियों के शव बरामद किए गये।

Related Articles

Back to top button