परभणी में असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- “बांग्लादेशी यहां आने की हिम्मत नहीं कर सकते”

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए परभणी से कहा कि बीएसएफ तुम्हारी, इंटेलिजेंस तुम्हारा, वो वहां से निकलकर यहां आ गए इनको ख्याल ही नहीं है,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. परभणी में बांग्लादेशियों के होने के आरोपों को असदुद्दीन ओवैसी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार घुसपैठ की घटनाएं सामने आ रही हैं.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए परभणी से कहा कि बीएसएफ तुम्हारी, इंटेलिजेंस तुम्हारा, वो वहां से निकलकर यहां आ गए इनको ख्याल ही नहीं है, ये छोड़ो कोई बांग्लादेशी परभणी में आने की हिम्मत भी नहीं कर सकता. ये भारत की अटूट सरजमीं है. बांग्लादेश की अगर तुम बात करते हो, तो बीजेपी वालों सुनो मेरी बात, बांग्लादेश में जब से यूनुस आए हैं, बांग्लादेश पाकिस्तान की नेवी के एक्सरसाइज कर रहा है. बांग्लादेश की फौज पाकिस्तान के मुनीर से जाकर मिल रही है. बांग्लादेश और चीन भारत के बॉर्डर के पास एयरबेस बना रहे हैं, इसकी फिक्र नहीं है तुमको, जरा शर्म करो.

देश में अवैध घुसपैठ और अवैध प्रवासियों को लेकर प्रशासन सख्त है. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कई एक्शन हुए हैं, इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सरकार ने ओडिशा की सरकार पर आरोप लगाए हैं, पश्चिम बंगाल की सरकार ने ओडिशा सरकार पर आरोप लगाया कि उनके 100 से ज्यादा मजदूर नागरिकों को शक के चलते हिरासत में लिया गया है.

’83 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया’
ओडिशा सरकार पर बंगाली मजदूरों को गिरफ्तारी के बाद डिटेंशन सेंटर में रखने का भी आरोप लगा है. टीएमसी सांसद समीरुल इस्लाम ने ओडिशा सरकार के इस एक्शन को असंवैधानिक बताया है. दिल्ली में हाल ही में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्वी जिला पुलिस ने अवैध तरीके से भारत में रह रहे 83 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है.

इनमें 44 महिलाएं, 39 पुरुष और 33 नाबालिग शामिल हैं. ये सभी बांग्लादेश के कुरीग्राम और तांगेल जिलों से ताल्लुक रखते हैं. वर्तमान में इन सभी को देश से वापसी की प्रक्रिया के तहत विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय को सौंपा गया है. छापेमारी में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चिकी है. अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन जारी है.

Related Articles

Back to top button