श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुना सकती है अहम फैसला
मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह से जुड़े लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद पर आज एक अहम मोड़ आ सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट आज इस मामले में अपना आदेश सुना सकती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह से जुड़े लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद पर आज एक अहम मोड़ आ सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट आज इस मामले में अपना आदेश सुना सकती है। याचिका में शाही ईदगाह को “विवादित ढांचा” घोषित करने की मांग की गई है।
इस मामले में शुक्रवार के हुई पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और 4 जुलाई को आदेश सुनाने का निर्णय लिया। कोर्ट में यह भी मुद्दा उठाया गया है कि हिंदू चेतना पर रोक लगाने की कोशिशें की जा रही हैं, जिस पर भी आज सुनवाई होनी है।
याचिकाकार्ता अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत ले अपील की है कि शाही ईदगाह को विवादित घोषित किया जाए। उन्होंने अपनी दलीलों में अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि और उत्तर प्रदेश के संभल मामले का हवाला देते हुए धार्मिक स्थलों पर पूर्व में लिए गए निर्णयों का उदाहरण प्रस्तुत किया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। धार्मिक संगठनों सहित आम जनता की निगाहें अब हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी है, जो आने वाले समय में इस विवाद की दिशा तय कर सकता है।
निकाली जा रही हिंदू चेतना यात्रा
श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए जन जागरण के तौर देश भर में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास द्वारा हिंदू चेतना यात्रा निकाली जा रही है. जिसको लेकर मुस्लिम पक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हिंदू चेतना पर रोक लगाने के मामले पर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई भी शुक्रवार को ही होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई चल रही है.
क्या था मामला?
दरअसल, यह मामला श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराकर शाही ईदगाह को हटाने की याचिका को लेकर है. कुछ हिंदू लोग दावा कर रहे है कि शाही ईदगाह मस्जिद श्री कृष्ण के गर्भगृह को तोड़कर बनाई है. लेकिन मुस्लिम पक्ष इस बात का विरोध कर खारिज कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि 4 जुलाई को फैसला आने के बाद ही इस मामले को लेकर आगे की दिशा तय की जाएगी.



