बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का औसत घातक

  • एजबेस्टन में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले बने चौथे भारतीय गेंदबाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुआई करते हुए छह विकेट झटके। और इसके साथ ही सिराज एक खास सूची में भी शामिल हो गए। वह बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने।
उनसे पहले कपिल देव, चेतन शर्मा और ईशांत शर्मा ने ऐसा किया है। सिराज मौजूदा तीन पेसरों में सबसे सीनियर हैं और उन्होंने सामने से इंग्लैंड पर प्रहार किया। बुमराह को इस मैच के लिए आराम दिया गया था और सिराज ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। आश्चर्य की बात है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज बल्लेबाजों के लिए और घातक साबित होते हैं। सिराज ने टेस्ट में चौथी बार पारी में पांच विकेट लिए। जुलाई 2024 के बाद टेस्ट में उन्होंने पहली बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का औसत बेहद घातक रहता है। उन्होंने बुमराह के साथ 23 टेस्ट की 44 पारियों में गेंदबाजी की है और उन मैचों में उनका गेंदबाजी औसत 33.82 का रहा है। बुमराह के बिना खेले 15 मैचों की 26 पारियों में उनका औसत 25.20 का रहा है। गेंदबाजी औसत का मतलब है प्रति विकेट कितने रन खर्च किए गए। वहीं, गेंदबाजी स्ट्राइक रेट का मतलब है प्रति विकेट कितनी गेंद फेंकी। सिराज ने मोहम्मद शमी के साथ नौ टेस्ट खेले हैं। उन मैचों में उनका औसत 34.96 का रहा है। उन्होंने बुमराह और शमी दोनों के साथ छह टेस्ट खेले हैं और उन मैचों में उनका औसत 33.05 का रहा है।

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा नहीं करेगा भारत!

नई दिल्ली। भारत को इस साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मतभेदों को चलते इस पर संकट के बादल छा गए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने बीसीसीआई को इस दौरे पर नहीं जाने की सलाह दी है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा स्थगित हो सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार संबंधी तनाव भी चल रहा है। बांग्लादेश दौरे को लेकर एक सूत्र ने कहा, बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति स्थिर नहीं है और कूटनीतिक गतिरोध के मद्देनजर भारत सरकार ने बीसीसीआई को इस दौरे पर आगे न बढऩे की सलाह दी है। हालांकि, दौरे को लेकर बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज 17 अगस्त से शुरू होनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत पहले तीन वनडे मैच खेलेगा और फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश दौरे के बाद भारत को अक्तूबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है।

Related Articles

Back to top button