डब्ल्यूटीसी के नए चक्र में भारत का खुला खाता

- इंग्लैंड को 336 रन से मात देकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बर्मिंघम। इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मात देकर भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी के नए चक्र (2025-27) में खाता खोल लिया। बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारत ने बर्मिंघम में पहली बार जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बर्मिंघम का तिलिस्म तोड़ा और एजबेस्टन में तिरंगा लहरा दिया।
भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के बाद आकाश दीप की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराया। इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। दो मैचों में पहली जीत के साथ उसके खाते में 12 अंक हो गए हैं और अंक प्रतिशत 50 का है। वहीं, इंग्लैंड इस हार के साथ 12 अंक और 50 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 12 अंक और 100 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद छठे स्थान पर मौजूद है।
बर्मिंघम में जीत दर्ज करने वाले पहले एशियाई कप्तान बने शुभमन गिल
गिल के नेतृत्व में भारत को पहली बार टेस्ट में जीत मिली। गिल एशिया के पहले कप्तान हैं जिन्होंने इंग्लैंड को बर्मिंघम में मात दी है। भारत की यह विदेश में रनों के लिहाज से टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 318 रनों से मैच जीता था। वहीं, रनों के लिहाज से टेस्ट में ओवरऑल उसकी चौथी बड़ी जीत है। गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं गिल 25 साल 301 दिन की उम्र में विदेश में टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। गिल ने इस मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 26 साल 202 दिन की उम्र में कप्तान के तौर पर विदेश में टेस्ट में जीत दर्ज की थी। गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में ऐसा किया था।



