मनीष कश्यप जनसुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर बोले- “वो बिहार का बेटा है, कोई सिर्फ यूट्यूबर नहीं”
प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं। भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं,

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने सोमवार को जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया। पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प3शांत किशोर की मौजूदगी में उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस मौके पर प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप की तारीफ करते हुए कहा, “मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, ना ही भाजपा के सिर्फ पूर्व नेता हैं। वह बिहार का वह बेटा हैं जिसने अपने दम, मेहनत और सूझबूझ से अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब वह बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसुराज के समर्थक और आम लोग मौजूद रहे।
मनीष कश्यप की पार्टी में एंट्री को जनसुराज के विस्तार और युवाओं को जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि मनीष कश्यप की लोकप्रियता और सोशल मीडिया प्रभाव का फायदा पार्टी को आने वाले चुनावों में मिल सकता है। साथ ही इससे पार्टी की ग्रामीण और युवा वर्ग में पकड़ और मजबूत हो सकती है।
मनीष कश्यप के जनसुराज में शामिल होने पर पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं। भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं, जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं. बिहार के मशहूर यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप सोमवार को जनसुराज पार्टी में शामिल हो गए. प्रशांत किशोर की मौजूदगी में उन्होंने जन सुराज का दामन थामा. पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
मनीष कश्यप के जनसुराज में शामिल होने पर पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं. भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं, जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनसुराज वो व्यवस्था है जो हर उस युवा या व्यक्ति को अवसर देती है जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता है. यदि वे जनसुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे.
मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज से जुड़े!! pic.twitter.com/TgfdfAZaPg
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) July 7, 2025



