बिहार को बर्बाद कर रहे पीएम और सीएम: तेजस्वी

राजद नेता ने एआई तस्वीर बनाकर कसा तंज, बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री- अपनी कुर्सी बचाने के लिए दोनों नेता परेशान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। अपने पिता लालू प्रसाद की तरह ही उन्होंने भी एआई इमेज का इस्तेमाल कर पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साधा। तेजस्वी ने इन दोनों नेताओं की तस्वीर शेयर की और लिखा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के हाथ में एक पंपलेट दिखाया। इसमें लिखा है कि लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भष्ट्रचार।
तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश सरकार के राज में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है। इनके राज में खुलेआम बलात्कार, हत्या और डकैती हो रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के हाथ में एक पंपलेट दिखाया। इसमें लिखा है कि केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं, बिहार को सता रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की सत्ता बचाने के लिए पीएम मोदी बिहार की जनता को सता रहे हैं। दो जुलाई राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था। उन्होंने इस बार कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल किया और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर बना दी।

लालू ने मोदी और नीतीश की डिलीवरी बॉय वाली तस्वीर जारी की थी

उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डिलीवरी बॉय वाली तस्वीर के साथ लिखा कि बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए हैं। इनमें से एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है। लेकिन, अब ऑर्डर कंफर्म होने की बात कह रहे हैं। लालू प्रसाद ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। वहीं राजद ने तंज कसते हुए लिखा कि एनडीए सरकार में सडक़ के बीचोंबीच पेड़ है। सडक़ पर नदी बह रही है। जंक्शन के बाहर सब डूबा है। डबल इंजन सरकार का विकास अजूबा है।

रोहिंग्या नहीं, गरीबों को वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश : सुरेन्द्र प्रसाद यादव

महागठबंधन ने बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट सत्यापन को एक साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजद सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग अब भाजपा निर्वाचन आयोग बन चुका है और वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में वोटर लिस्ट सत्यापन के नाम पर गरीब रोहिंग्या मुस्लिम लोगों का नाम जान-बूझकर हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड की अहमियत खत्म कर दी गई है, ताकि चुनिंदा लोगों को बाहर किया जा सके।

फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं मुख्यमंत्री

डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं। उनकी उम्र अधिक हो गई है और बीजेपी उनके इसी हालात का फायदा उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटना सचिवालय में 5 अधिकारी बैठाकर यह योजना बनाई जा रही है कि बिहार पर बीजेपी का कब्जा कैसे कराया जाए।

9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान

महागठबंधन ने 9 जुलाई को पूरे बिहार में सडक़ और रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा और किसी भी एम्बुलेंस या इमरजेंसी सेवा को नहीं रोका जाएगा। इसके लिए व्यापार मंडल, निजी स्कूलों और सामाजिक संगठनों से समर्थन की अपील की जाएगी।

महाराष्ट्र के बाद बिहार निशाने पर

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह और गया शहर के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ओंकारनाथ श्रीवास्तव (मोहन श्रीवास्तव) ने कहा कि महाराष्ट्र में 30 लाख नए वोटर जोडक़र सरकार बनाई गई, वहीं बिहार में वोट घटाकर आरएसएस और भाजपा सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है। नेताओं ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भेजे गए पत्र का अब तक चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है। इससे साफ है कि आयोग विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहा है।

नीतीश को हटाने के लिए चिराग को उतारा

महागठबंधन नेताओं ने कहा कि वोटर लिस्ट सत्यापन केवल एक बहाना है। असली मंशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की है। इसके लिए भाजपा चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव में आगे कर रही है। इस मौके पर गयाजी नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, गुरुआ विधायक विनय कुमार, कांग्रेस नेता रजनीश कुमार समेत कई महागठबंधन नेता मौजूद थे।

गोपाल खेमका हत्याकांड का दूसरा आरोपी मुठभेड़ में ढेर

जवाबी फायरिंग में पुलिस ने मार गिराया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना । बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के दूसरे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस उससे पूछताछ करने गई थी लेकिन वह पुलिसकर्मियों पर ही गोलीबारी करने लगा। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली उसे लगी। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पटना में हडक़ंप मच गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उमेश के साथ विकास भी मौजूद था। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस ने प्रयुक्त दो पहिया वाहन, हथियार और सुपारी के रूप में दिए गये लगभग तीन लाख रुपये भी बरामद किए हैं।सोमवार देर शाम को पटना पुलिस ने छापेमारी कर गोपाल खेमका हत्याकांड के शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी पटना सिटी के माल सलामी का रहने वाला है। इस पर गोपाल खेमका की हत्या का आरोप है। इससे ही पूछताछ के आधार पर पटना पुलिस को बड़ी लीड मिली। इसके बाद विकास के ठिकाने पटना पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन, पुलिस टीम को देखते ही विकास ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पटना पुलिस के अनुसार, सोमवार की मध्य रात्रि की ढाई बजे विशेष टीम दमडय़िा घाट पहुंची थी। पुलिस को देखते ही वह गोलीबारी कर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें उसकी मौत हो गई। हालांकि इस घटना में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुए। पुलिस का कहना है कि 29 साल के विकास उर्फ राजा कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। घटनास्थल से एक पिस्टल औ कारतूस कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि विकास ने ही गोपाल खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था।

विपक्ष ने भी नीतीश कुमार की सरकार को कोसा

विपक्ष ने भी नीतीश कुमार की सरकार को मन भर कोसा और जमकर जमला किया था। इस घटना से बिहार सरकार की भी काफी किरकिरी हो रही थी। इधर, शूटर विजय से पूछताछ के बाद पता चला कि हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्ति नालंदा का रहने वाला अशोक साव है जो अभी पुलिस की चंगुल से फरार है। पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि चार जुलाई की देर रात जब उद्योगपति बांकीपुर क्लब से अपनी कार से घर लौट रहे थे, तभी गांधी मैदान इलाके के रामगुलाम चौक स्थित उनके घर के सामने ही अपराधी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पटना पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।

देश में बारिश का कहर जारी, मप्र में पुल टूटने से कार बही, चार की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस समय तक 221.6मिमी बारिश होनी थी, लेकिन 254मिमी हो चुकी है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई। इसमें पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 लापता हैं। हालांकि, अब मौसम सामान्य हो गया है। वहीं, उत्तराखंड के पीपलकोटी में बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया है। देहरादून में घरों में पानी घुस गया है। छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बिलासपुर में कई इलाके डूबे हैं। इधर, राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों बारिश जारी है। दौसा में दीवार ढहने से महिला की मौत हो गई।
झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव से हृ॥-52 को जोडऩे वाली सडक़ धंस गई। राजस्थान के झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे-52 को जोडऩे वाली सडक़ धंस गई और पानी में बह गई।

ग्रेटर नोएडा में 4 मंजिला मकान ढहा

ग्रेटर नोएडा के दादरी में रेलवे रोड पर एक निर्माणाधीन 4 मंजिला मकान ढह गया। मकान वीर सिंह का था। बारिश के कारण मकान का निर्माण काम पहले से ही रुका हुआ था। रविवार को हुई तेज बारिश से मकान की नींव में पानी भर गया। सोमवार देर रात मकान पूरी तरह से ढह गया। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। निर्माण काम बंद होने के कारण सभी मजदूर पहले ही वहां से जा चुके थे।

बिहार को देश की क्राइम कैपिटल बना दिया: खरगे

कानून- व्यवस्था को लेकर जदयू-भाजपा पर कांग्रेस अध्यक्ष का वार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को बिहार की डबल इंजन सरकार पर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नष्ट करने का आरोप लगाया और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बदलाव निश्चित है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि जेडी(यू)-बीजेपी गठबंधन ने बिहार को देश की अपराध राजधानी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खडग़े ने एक्स पर लिखा कि बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था तबाह कर दी है। पिछले 6 माह में 8 बिजनेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई हुई है। मल्लिकार्जुन खरग़े ने आगे कहा कि कल ही अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पाँच लोगों को मारा गया। मासूम बच्चों तक को नहीं बख़्शा! जदयू और भाजपा ठगबंधन ने बिहार को देश की क्राइम कैपिटल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खुद के आँकड़े बताते हैं कि बिहार में गऱीबी चरम पर है, सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और ठप्प क़ानून व्यवस्था के चलते, निवेश केवल कागज़़ों तक सीमित रह गया है।
इस बार बिहार ने तय कर लिया है कि अब वो बीमार नहीं रहेगा! बिहार में बदलाव तय है। इंडिया गठबंधन इस बदलाव को लाकर रहेगा। पिछले सप्ताह पटना में अपने आवास के बाहर प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के बाद विपक्ष एनडीए सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की अपराध राजधानी” बना दिया है। गांधी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में वोट केवल सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि राज्य को बचाने के लिए होगा।

जहां दलितों पर अत्याचार होता वहां कांग्रेस खड़ी होगी: पटवारी

मप्र में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर मंगलवार 8 जुलाई को कांग्रेस का अशोकनगर में जेल भरो आंदोलन शुरू। आंदोलन के एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस नेताओं को ठहरने के लिए होटल नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जाएंगे भले ही हमको वहां सडक़ों पर रुकना पड़े।
पटवारी ने कहा कि अशोकनगर की सडक़ों पर कांग्रेस रुकेगी। एसटी-एससी और ओबीसी पर अत्याचार होगा वहां कांग्रेस होगी, जहां प्रशासनिक अराजकता होगा, वहां वहां कांग्रेस भी पहुंचेगी। जहां सरकार का ध्यान आकर्षित करना होगा, कांग्रेस अपना धर्म निभाएगी। अशोकनगर में पीडि़त को न्याय दिलाने की बजाय मेरे खिलाफ एफआईआर कर दी।
एफआईआर एक नहीं, 100 कर दें, इससे पहले भी कई की हैं। मामले में पुलिस अपना धर्म नहीं निभा रही है, पुलिस की इस हरकत के खिलाफ हम अशोकनगर जा रहे हैं। सडक़ पर, कार्यकर्ताओं के घर पर रुकेंगे, जहां वो रोकेंगे हम रहेंगे। ये गिरफ्तारी नहीं, संदेश है, एक कदम पीछे नहीं हटेंगे। जब जब आप अत्याचार करोगे, हम लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेंगे।

न्याय के लिए सत्याग्रह : सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अशोकनगर में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता स्वेच्छा से गिरफ्तारी देंगे। कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम जनहित के मुद्दों से पीछे हटने वाले नहीं हैं। यह न्याय के लिए सत्याग्रह है।

प्रदर्शन रोकने की साजिश

अशोकनगर में 8 जुलाई को कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल को कार्यकर्ता की भीड़ को रोकने की व्यवस्था करने के आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने कहा कि आदेश विपक्ष को कुचलने वाला है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अशोकनगर जिला प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दमनात्मक तरीके अपना रहा है।

मप्र में ब्रिटिश शासनकाल जैसी नीति

मुकेश नायक ने कहा कि यह वही नीति है, जैसी ब्रिटिश शासनकाल में थी। जैसे झांसी की रानी के शासनकाल में अंग्रेजों ने डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स लागू कर झांसी पर कब्जा किया था। यह अधिनियम आपदा के समय लागू होता है, आंदोलन कुचलने के लिए नहीं।.नायक ने विधायक निर्मला सप्रे की वायरल ऑडियो पर कहा ऑडियो की भाषा इतनी आपत्तिजनक है कि उसे सार्वजनिक रूप से दोहराया नहीं जा सकता। उन्होंने मांग की कि विधायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।

Related Articles

Back to top button