गुजरात में पुल गिरा, 9 से ज्यादा लोगों की मौत
आणंद और बडोदरा को जोडऩे वाले गंभीरा पुल का गार्डर टूटा

पुल पर गुजर रहे लोग वाहन समेत नदी में बहे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गुजरात से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। गुजरात के बडोदरा जिले में पादरा तालुका में पुल के ढहने से अब तक 9 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। आज सुबह आणंद और पादरा को जोडऩे वाले एक पुल का हिस्सा अचानक ढह गया था। पुल के टूटते ही कई वाहन नदी में गिर गए। इस हादसे में 9 लोगों की जान गई है। यह पुल 1985 में बनाया गया था। गुजरात सरकार ने हाल ही में 212 करोड़ रुपए की लागत से एक नए पुल को बनाने की मंजूरी दी थी।
आणंद और वडोदरा को जोडऩे वाले गंभीरा पुल के 23 गर्डरों में से एक गर्डर के टूटने से यह दुखद दुघर्टना हुई हैं। सीएम पटेल ने एक्स पर लिखा है कि इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। वडोदरा कलेक्टर से बात कर घायलों के तत्काल इलाज के लिए प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुआवजे का ऐलान
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, आणंद और वडोदरा को जोडऩे वाले गंभीरा पुल का एक हिस्सा ढहने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। राज्य सरकार इस दुर्घटना से प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है। राज्य सरकार दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी और इलाज की सभी व्यवस्थाएं भी राज्य सरकार द्वारा की जाएंगी।
एनडीआरएफ
सीएम पटेल ने बयान में कहा, स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की अग्निशमन टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुटी हुई है। सडक़ निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। चीफ इंजीनियर (डिजाइन), चीफ इंजीनियर (दक्षिण गुजरात), और पुल निर्माण में विशेषज्ञ दो निजी इंजीनियरों की एक टीम को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पुल के टूटने के कारणों और अन्य तकनीकी पहलुओं की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
घटना की जांच के लिए उच्च समिति गठित
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुल हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, वडोदरा और आणंद जिलों को जोडऩे वाले पुल पर हुए दुखद हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। 6 अन्य को बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय समिति को घटनास्थल पर भेजकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
लूलू मॉल के मैनेजर पर धर्मांतरण का आरोप
रेप कर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डालने की दी धमकी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लुलु मॉल में कैश सुपरवाइजर पर एक महिला कर्मचारी (25) के साथ दुष्कर्म और उत्पीडऩ का आरोप लगा है। महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच धर्मांतरण गिरोह से संबंधों के एंगल से भी जांच कर रही है।
सुल्तानपुर की रहने वाली एक युवती जिसकी आयु लगभग 25 वर्ष है के अनुसार वह लुलु मॉल में कार्यरत है। युवती का आरोप है कि कुछ महीने पहले कैश सुपरवाइजर फरहाज उसे बहाने से अपने घर ले गया था। जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। फरहाज ने दुष्कर्म का अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसने शोषण किया। आरोपी ने कई बार में नकदी और गहने ऐंठे साथ ही शारीरिक शोषण भी किया।
इस्लाम कबूल करने का दबाव
युवती ने बताया कि उस पर इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव बनाया गया यही नहीं फरहाज ने उसे सिगरेट से भी दागा। युवती के अनुसार कुछ दिनों के बाद फरहाज ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि अगर मॉल में नौकरी करनी है तो बात माननी होगी। प्रताडऩा से तंग आकर विरोध किया तो फरहाज ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके अलावा फरहाज ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
डीसीपी नॉर्थ निपुण अग्रवाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में फरहाज के खिलाफ रेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरहाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला धर्मांतरण से जुड़ा होने के कारण गिरोह के एंगल से भी जांच कर रही है। मॉल के अन्य महिला और पुरुष कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है।
पुतिन से खुश नहीं ट्रंप, नये प्रतिबंध लगाये
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार भेजने को मंजूरी दी है और वे रूस पर नए प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक के दौरान कहा, हम यूक्रेन को कुछ हथियार भेज रहे हैं और मैंने इसकी मंजूरी दी है। ट्रंप ने कहा कि वह रूस पर व्यापक प्रतिबंध लगाने वाले एक द्विपक्षीय सीनेट बिल का समर्थन करने पर विचार कर रहे हैं
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताते हुए अमेरिकन प्रेसीडेंट ट्रंप ने कहा है कि मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। मैं आपको अभी इतना बता सकता हूं कि रूसी और यूक्रेनी सैनिक हजारों की संख्या में मर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूस पर व्यापक प्रतिबंध लगाने वाले एक द्विपक्षीय सीनेट बिल का समर्थन करने पर विचार कर रहे हैं।इससे पहले, सोमवार को ट्रंप ने यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार भेजने की घोषणा की थी, जब रूस ने नए क्षेत्रीय कब्जे का दावा किया था। ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस के भारी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि यूक्रेन को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम और हथियार भेजेंगे।
तीखा टकराव पैदा हुआ था
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के अनुसार, ट्रंप और पुतिन की बातचीत में यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा हुई। ट्रंप ने युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने की बात दोहराई। जवाब में, पुतिन ने कहा कि रूस अभी भी संघर्ष का राजनीतिक और बातचीत के जरिए समाधान तलाश रहा है। उन्होंने इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन की दूसरी सीधी बातचीत में हुए मानवीय समझौतों के कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में ट्रंप को बताया। पुतिन ने यह भी कहा कि रूस वार्ता जारी रखने को तैयार है। बयान में आगे कहा गया कि पुतिन ने रूस के लक्ष्यों को हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई, खासकर उन मूल कारणों को खत्म करने के लिए, जिनके कारण वर्तमान स्थिति और तीखा टकराव पैदा हुआ है। रूस इन लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा। यूरी उशाकोव के अनुसार, बातचीत में ईरान और मध्य पूर्व की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
अमेरिका ने रोक दिया था शिपमेंट
हाल ही में, अमेरिका ने कीव के लिए कुछ हथियारों की शिपमेंट को अचानक रोक दिया था, जिससे यूक्रेनी अधिकारी हैरान रह गए और उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा था। कुछ दिन पहले, ट्रंप ने पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के बाद यूक्रेन में संघर्ष के समाधान में कोई प्रगति न होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, हमने यूक्रेन के युद्ध सहित कई मुद्दों पर बात की। मैं इस स्थिति से खुश नहीं हूं।उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद भी इस संघर्ष को सुलझाने में कोई प्रगति नहीं हुई है। क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच टेलीफोन बातचीत करीब एक घंटे तक चली।
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी बढ़े
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। 24 कैरेट के सोने की कीमत बढक़र फिर से 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब आ गई है और चांदी की कीमत में भी 900 रुपए से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा जारी की गई कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट के सोने की कीमत 96,972 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि सोमवार शाम को जारी कीमत, 96,596 रुपए प्रति 10 ग्राम से 376 रुपए अधिक है। वहीं 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढक़र 88,871 रुपए हो गई है, जो कि पहले 88,482 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढक़र 72,766 रुपए हो गया है, जो कि पहले 72,447 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
दो बार जानकारी दी जाती है
आईबीजेए की ऑफिशियल वेबसाइट पर सोने और चांदी की कीमतों को दिन में सुबह और शाम दो बार अपडेट किया जाता है। सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। चांदी की कीमत 969 रुपए बढक़र 1,07,500 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि इससे पहले के कारोबारी दिन शाम को 1,06,531 रुपए प्रति किलोग्राम थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने के 5 अगस्त, 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.33 प्रतिशत कम होकर 96,951 रुपए और चांदी के 5 सितंबर, 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.31 प्रतिशत कम होकर 1,07,986 रुपए पर था।
इंटरनेेशनल मार्केट में गिर रही है सोने की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 0.22 प्रतिशत कम होने के बाद 3,335.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 36.865 डॉलर प्रति औंस पर थी। 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,810 रुपए या 27.32 प्रतिशत बढक़र 96,972 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,483 रुपए या 24.97 प्रतिशत बढक़र 1,07,500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।
मूसलाधार बारिश से मची तबाही मोटर पुल और लकड़ी का पुल बहा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के तल्ला दारमा घाटी स्थित ग्राम पंचायत उमचिया में मंगलवार दोपहर से तेज गडग़ड़ाहट व लगातार हो रही तेज बारिश और नेहल गाड़ में जलस्तर के खतरनाक स्तर तक बढऩे से भारी तबाही हुई है।
इस घटना में पीएमजीएसवाई की सोबला उमचिया 2.13 करोड़ रुपये से बना 36 मीटर लंबा मोटर पुल और पीडब्ल्यूडी का तीजम और वतन तोक को जोडऩे वाली लकड़ी पुल बह गया, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। वहीं, इससे 50 से अधिक परिवार पूरी रात परेशान रहा। जानकारी के अनुसार ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने की आशंका जताई जा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बिष्ट और लक्ष्मी ग्वाल ने बताया कि नेहल गाड़ के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए और संभावित खतरे को देखते हुए 50 से अधिक परिवार अपने घरों को छोडक़र ऊंचे स्थान वाले स्कूल और गोरखा रेजिमेंट के पोस्ट में जाकर अपनी जान बचाई और लोग डर से रातभर जागते रहे।
पुल बहा: पीएमजीएसवाई की 2.13 करोड़ रुपये की लागत से बना 47 टन वजनी मोटर पुल और तीजम-वतन तोक को जोडऩे वाला लकड़ी का पुल नेहल गाड़ में बह गया।
भूस्खलन: बिष्ट कॉलोनी में भूस्खलन से आठ से अधिक मकान खतरे की जद में आ गए।
बिजली व्यवस्था ध्वस्त: दो बिजली के खंभे बह जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया घटना की सूचना मिली है। नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके में राजस्व विभाग की टीम भेजी जा रही है।



