नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा सख्त, 14 जुलाई को सभी स्कूल बंद
हरियाणा के नूंह जिले में 14 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: हरियाणा के नूंह जिले में 14 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार, 11 जुलाई को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यात्रा के दौरान करीब 2,500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पूरे जिले में व्यापक स्तर पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की हैं। नूंह जिले में बीते समय हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार पहले से सतर्कता बरती जा रही है। यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बम स्क्वॉड, स्निफर डॉग्स और ड्रोन से भी होगी निगरानी
बयान के मुताबिक, यात्रा मार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 14 डीएसपी की तैनाती की गई है और 28 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं. इन चेकपोस्टों पर आने-जाने वालों की सघन तलाशी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी. इसके अलावा, बम स्क्वॉड, स्निफर डॉग्स, घुड़सवार पुलिस, कमांडो बल, चार ड्रोन और 21 वीडियो कैमरे भी तैनात किए जाएंगे. यात्रा में भाग लेने वालों की गतिविधियों की निगरानी के लिए हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
लोगों की आवाजाही पर रखी जा रही कड़ी नजर
प्रशासन ने बताया कि तिरंगा पार्क, बदकली चौक और केएमपी रेवासन ब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर भी एक-एक डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा. नूह पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, पूरी यात्रा के दौरान सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
उधर, नूह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि यात्रा के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 जुलाई को बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कई मार्गों पर यातायात में बड़ा बदलाव किया जाएगा, जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है.



