अमरनाथ यात्रा के दौरान बसों की टक्कर, बालटाल के पास इतने से अधिक तीर्थयात्री घायल

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के दो बाद ही 5 जुलाई को भी 3 बसों की टक्कर हुई थी. इस हादसे में 36 यात्री घायल हुए थे. उस दौरान एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण टक्कर हुई थी.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। बालटाल मार्ग के पास कई बसों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें 10 से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह अमरनाथ यात्रा के दौरान घटित दूसरी बड़ी दुर्घटना है। प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारण सड़क पर फिसलन और वाहन चालकों की लापरवाही हो सकता है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है, ताकि आगे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने और यात्रा के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

यह पूरा हादसा टैचलू क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की बसें आपस में टकरा गईं. वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) भेज दिया गया.

हालांकि घायल श्रद्धालुओं में से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. कई बसों के आगे का कांच टूट गया. घायल यात्रियों को अस्पताल भेज कर बाकी बचे यात्रियों को दूसरे वाहनों में शिफ्ट किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही कुलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुका है हादसा
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के दो बाद ही 5 जुलाई को भी 3 बसों की टक्कर हुई थी. इस हादसे में 36 यात्री घायल हुए थे. उस दौरान एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण टक्कर हुई थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यात्रा
यात्रा की औपचारिक शुरुआत 3 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की थी. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बीच अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. जम्मू शहर में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट की निगरानी सुरक्षाबलों की तरफ से की जा रही है.

1.83 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
अमरनाथ यात्रा को शुरू हुए करीब 10 दिन हो चुके हैं. 10 वें दिन करीब 19,020 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए. यात्रा की शुरुआत से अब तक की बात करें तो 1.83 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button