JMM का आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट हैक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताई चिंता, की त्वरित कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना पार्टी की डिजिटल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) खाता हैंक कर लिया गया है।

इस बात की जानकारी स्वयं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है। उन्होंने इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई है और झारखंड पुलिस एवं X कॉर्पोरेशन से इस मामले में त्वरित जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना पार्टी की डिजिटल सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस साइबर हमले की जानकारी साझा करते हुए इसे एक सुनियोजित प्रयास बताया।

बता दें कि JMM के इस आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, और यह पार्टी की नीतियों, घोषणाओं और गतिविधियों की जानकारी साझा करने का एक प्रमुख मंच है। इस समय हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं, जहां वे अपने पिता और पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में गए हुए हैं। वहीं से उन्होंने इस घटना को लेकर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया।

राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है। पार्टी का कहना है कि जब तक हैंडल की पूर्ण रूप से बहाली नहीं हो जाती, वे वैकल्पिक माध्यमों से जनता तक अपनी बात पहुंचाते रहेंगे।

हेमंत सोरेन ने दी ये जानकारी

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, “झामुमो का आधिकारिक X हैंडल @JmmJharkhand असामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है. झारखंड पुलिस संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे. @XCorpIndia कृपया इस मामले में संज्ञान लें”. उन्होंने झारखंड पुलिस को इस हैकिंग मामले पर तत्काल जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.

हैकर्स ने किया अपना पहला पोस्ट

हैकिंग के बाद झामुमो के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते से जो पहला पोस्ट किया गया, उसमें एक क्रिप्टो भुगतान पते (crypto payment address) के साथ एक गिलहरी जैसी छवि साझा की गई, और लिखा था “LIVE ON BONK”. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि खाते को क्रिप्टो से जुड़े हैकरों ने निशाना बनाया है, जो गलत तरीके से पब्लिसिटी और आर्थिक लाभ की मंशा से ऐसे प्लेटफॉर्म्स को हैक करते हैं.

‘एक्स’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, जिसे अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) संचालित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने X कॉर्पोरेशन को भी टैग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप और तकनीकी कार्रवाई की मांग की है. झारखंड की राजनीति में यह साइबर हमला एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button