सचिन की एलीट सूची में शामिल हुए जो रूट

- चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पूरे किए 8000 टेस्ट रन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लंदन। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है और वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 या इससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट दुनिया के ऐसे चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाए हैं। रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इस उपलब्धि पर पहुंचे।
रूट से पहले टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 या इससे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, माहेला जयवर्धने और जैक कैलिस ने बनाए हैं। रूट ने चौथे दिन लंच से पहले ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। सचिन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 10000 से अधिक रन बनाए हैं। सचिन ने टेस्ट में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 179 मैचों में 13492 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर जयवर्धने है जिन्होंने 124 मैचों में 9509 रन और कैलिस ने 9033 रन बनाए हैं।
भारत ने छक्कों के मामले में कीवी-विंडीज को पीछे छोड़ा
भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। हालांकि, शुभमन गिल की टीम इंडिया ने तीन टेस्ट में ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तीसरे टेस्ट में अभी टीम इंडिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई है। आधे सफर में ही भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय टीम किसी विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है। भारत ने अब तक सीरीज में पांच बार बल्लेबाजी की है और कुल 36 छक्के लगाए हैं। इससे पहले विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के नाम था। कीवियों ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में 32 छक्के जड़े थे। वहीं, वेस्टइंडीज ने भारतीय दौरे पर 32 छक्के लगाए थे। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली गई थी। वहीं, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में आधे सफर में ही 36 छक्के जड़ दिए हैं।



