मोदी की ‘चहेती’ का तीखा तेवर, कंगना रनौत का राजनीति से मोहभंग?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का हालिया बयान फिर सुर्खियों में है... 2024 में संसद पहुंचीं कंगना अब राजनीति को...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद…… और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं…… हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है…….. जिसमें वह अपने क्षेत्र के लोगों से बातचीत के दौरान कह रही हैं…… कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बता रहे हो…… यह काम उन्हें ही बताएं…… वहीं इस बयान ने न केवल हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है…….. बल्कि यह सवाल भी उठा रहा है कि क्या कंगना रनौत राजनीति से ऊब चुकी हैं……. या वह अपने सांसद के दायित्वों को पूरी तरह समझ नहीं पा रही हैं…… इस खबर में हम इस वायरल वीडियो……. कंगना के राजनीतिक सफर…… उनकी हालिया गतिविधियों और लोगों की प्रतिक्रियाओं पर बात करेंगे…..
दोस्तों कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी बेबाकी और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं…… उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की……. और उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराया…….. यह जीत कंगना के लिए एक नई शुरुआत थी……. क्योंकि वह पहली बार राजनीति में उतरी थीं……
आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कंगना ने खुद को पहाड़ की बेटी बताकर मंडी की जनता से भावनात्मक जुड़ाव बनाया…… और उन्होंने स्थानीय मुद्दों को उठाने…… और मंडी के विकास के लिए काम करने का वादा किया……. हालांकि सांसद बनने के बाद उनके कुछ बयान……. और व्यवहार ने लोगों के बीच सवाल खड़े किए हैं……. बता दें कि हाल ही में मंडी में आई प्राकृतिक आपदा…… और उनके वायरल वीडियो ने उनके राजनीतिक रवैये पर नई बहस छेड़ दी है……
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कंगना रनौत अपने संसदीय क्षेत्र मंडी में लोगों से बातचीत करती नजर आ रही हैं……. वीडियो में कुछ लोग स्थानीय समस्याओं, जैसे सड़क, नाली…… और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी शिकायतें उनके सामने रख रहे हैं……. जवाब में कंगना कहती हैं…… मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बता रहे हो……. यह काम उन्हें ही बताएं……. इस बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी……. कुछ लोगों ने कहा कि एक सांसद के रूप में उनके पास पर्याप्त शक्ति और संसाधन हैं…….. और वह केंद्र सरकार से बात करके इन समस्याओं का समाधान कर सकती हैं…….
वहीं इस वीडियो में एक ग्रामीण कंगना से कहती है, “आपके पास पावर है, बहुत कुछ कर सकते हैं…… आप कानून बना सकते हैं……. हम चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री से बात करें…… वहीं यह टिप्पणी बताती है कि जनता कंगना से बड़ी अपेक्षाएं रखती है…….. खासकर तब जब वह बीजेपी की एक प्रमुख नेता हैं…… और केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार है…..
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जुलाई 2025 में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई…….. इस आपदा में 78 लोगों की मौत हुई…….. 31 लोग लापता बताए गए…….. और 150 से अधिक घर, 106 पशुशालाएं, 14 पुल और कई सड़कें नष्ट हो गईं…….. इस दौरान कंगना की अनुपस्थिति को लेकर विपक्षी दलों…….. खासकर कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला बोला…….. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब मंडी के लोग आपदा से जूझ रहे थे…….. तब उनकी सांसद कहीं नजर नहीं आईं……
2 जुलाई 2025 को कंगना ने अपने X अकाउंट पर आपदा के प्रति संवेदना व्यक्त की……… और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील की…….. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर……. और जिला प्रशासन ने उन्हें सड़कें बहाल होने तक इंतजार करने की सलाह दी थी…….. इस बयान ने बीजेपी के भीतर भी विवाद को जन्म दिया…….. क्योंकि जयराम ठाकुर ने कंगना की अनुपस्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम मंडी के लोगों के साथ जीने-मरने के लिए हैं………. जिन्हें इसकी चिंता नहीं है……. उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा……
कंगना ने 6 जुलाई 2025 को मंडी के सराज क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया…….. और केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की……. और उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हिमाचल के लिए विशेष पैकेज की मांग करूंगी……. हालांकि, उनकी यह यात्रा और बयानबाजी कुछ लोगों को केवल छवि सुधारने की कोशिश लगी……..
आपको बता दें कि कंगना रनौत का एक और वीडियो जो एक निजी यूट्यूब चैनल पर अगस्त 2024 में रिकॉर्ड किए गए पॉडकास्ट का हिस्सा है……. हाल ही के दिनों में वायरल हुआ…….. बता दें कि इस पॉडकास्ट में कंगना ने राजनीति में अपने अनुभव को लेकर खुलकर बात की……. और उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में मजा नहीं आ रहा है…….. यह समाज सेवा जैसा काम है, जो मेरे बैकग्राउंड में कभी नहीं रहा…….. मैंने हमेशा एक स्वार्थी जीवन जिया है……… मैं बड़ा घर, बड़ी कार और हीरे जड़े गहने चाहती थी……..
वहीं कंगना ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें चुनाव लड़ने से पहले बताया गया था कि सांसद को केवल 60-70 दिन संसद में मौजूद रहना होता है……… और बाकी समय वह अपना काम कर सकती हैं…….. हालांकि, सांसद बनने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह काम इतना आसान नहीं है……. और उन्होंने कहा कि लोग टूटी नालियों और सड़कों की शिकायत लेकर आते हैं…….. यह मेरे लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है……
आपको बता दें कि इस पॉडकास्ट में कंगना ने यह भी कहा कि वह भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखतीं……. क्योंकि उनके पास इसके लिए न धैर्य है, न जुनून…… उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं को आलोचनाओं को जन्म दिया….. कुछ लोगों ने इसे उनकी ईमानदारी माना……. जबकि अन्य ने इसे उनकी जिम्मेदारी से भागने की कोशिश बताया…….
बता दें कि कंगना के वायरल वीडियो और उनके बयानों पर जनता और विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है…….. मंडी के कुछ लोगों ने कहा कि कंगना को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास नहीं है……. एक ग्रामीण महिला ने उनसे कहा कि आपके पास सांसद निधि का फंड है……. आप केंद्र सरकार से बात कर सकती हैं……. इस टिप्पणी से जनता की नाराजगी साफ झलकती है…….
वहीं कांग्रेस नेताओं ने कंगना पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही हैं……. हिमाचल प्रदेश के राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना को रील लाइफ की झांसी की रानी बताते हुए तंज कसा…….. और कहा कि उनके बयानों पर प्रतिक्रिया देना समय की बर्बादी है……. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी X पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे संस्कार हैं मदद करने के, जो मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं……. लेकिन मंडी की सांसद कंगना गाना गुनगुनाने में व्यस्त हैं…….
वहीं, इन सब विवादों के बीच बीजेपी के कुछ नेता कंगना के बचाव में उतर आए……. और उनकी नाकामी को छुपाने के लिए जनात को गुमराह किया….. और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, कंगना जल्द ही मंडी जाएंगी…….. हालांकि, जयराम ठाकुर के बयानों ने पार्टी के भीतर भी कुछ मतभेदों को उजागर किया…….
आपको बता दें कि राजनीति में कंगना रनौत के सामने कई चुनौतियां हैं….. वह बॉलीवुड से राजनीति में आई हैं…….. जहां उनकी छवि एक बेबाक और सशक्त अभिनेत्री की रही है……. लेकिन राजनीति में जनता की अपेक्षाएं अलग हैं…… लोग उनसे न केवल स्थानीय मुद्दों का समाधान चाहते हैं…….. बल्कि आपदा जैसे समय में त्वरित और सक्रिय सहायता की उम्मीद करते हैं……
वहीं दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है उनकी पार्टी के भीतर समन्वय की कमी…….. जयराम ठाकुर जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके मतभेद उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं…….. तीसरी चुनौती है कि वह समाज सेवा के लिए तैयार नहीं थीं…… जिसको उन्होंने अपने बयानों में स्वीकार भी किया है……. वहीं यह बयान उनकी राजनीतिक वचनबद्धता….. पर सवाल उठाता है……
आपको बता दें कि अब सबसे बड़ा सवाल जनता के बीच और राजनीतिक गलियारों में उछ रहा है कि क्या कंगना राजनीति छोड़ देंगी….. वहीं कंगना के हालिया बयानों और वायरल वीडियो ने यह सवाल उठाया है कि क्या वह जल्द ही राजनीति छोड़ सकती हैं…….. उनके पॉडकास्ट में यह कहना कि राजनीति एक महंगा शौक है और मुझे इसमें मजा नहीं आ रहा……. जैसी बातों ने उनके भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलों को जन्म दिया है……. हिमाचल के मंत्री जगत सिंह नेगी ने तो यहां तक कहा कि अगर कंगना अपनी जिम्मेदारियों से खुश नहीं हैं……. तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए……
हालांकि, कंगना ने यह भी कहा है कि वह अपने क्षेत्र के लिए केंद्र से विशेष राहत पैकेज लाने की कोशिश करेंगी……. जिसे पता चलता है कि वह अभी पूरी तरह से हार नहीं मान रही हैं……. लेकिन उनकी बेबाकी और गैर-परंपरागत शैली ने उन्हें विवादों में भी डाला है…….. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कंगना को अपनी छवि सुधारने…… और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक सक्रियता दिखानी होगी……..
आपको बता दें कि कंगना रनौत का वायरल वीडियो…….. और उनके हालिया बयान हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ लाए हैं…… उनकी बेबाकी बॉलीवुड में उनकी ताकत थी……..वही राजनीति में उनकी कमजोरी बन रही है…… मंडी की जनता उनसे ठोस कदम और सक्रियता की उम्मीद करती है…… खासकर तब जब क्षेत्र प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है……. कंगना के सामने अब यह चुनौती है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और जनता का भरोसा जीतें…….



