पंजाब में खत्म होगी कांग्रेस की कलह सिद्धू संग काम करने को तैयार चन्नी
अपनी ही सरकार पर लगातार हमलावर हैं सिद्धू
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस की कलह खत्म हो सकती हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वे कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। पार्टी के लिए वे कोई भी त्याग करने के लिए तैयार हैं। सीएम चन्नी का ये बयान उनके और सिद्धू के बीच चल रहे शीतयुद्ध की पृष्ठभूमि में आया है। सिद्धू अपनी ही सरकार की अक्सर आलोचना करते रहते हैं।
पंजाब सरकार के खिलाफ सिद्धू की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि वे पार्टी के एक ‘वफादार सिपाहीÓ हैं और पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं सिद्धू साहब के साथ काम करने के लिए तैयार हूं और मैं पहले से ही ये कर रहा हूं। मैं पार्टी के लिए कोई भी त्याग करने के लिए हमेशा तैयार हूं। पार्टी मुझे जो भी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा। बता दें कि हाल के दिनों में सिद्धू लगातार पंजाब सरकार पर हमले करते रहे हैं. पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा कर कांग्रेस ने चन्नी को सीएम की कमान दे दी थी जबकि सिद्धू को पंजाब में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया। हालांकि कुछ ही दिनों के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा भी दे दिया था लेकिन दिल्ली में हाईकमान के कहने पर वह मान गए थे। इस बीच सिद्धू अब पार्टी पर चुनाव से पहले सीएम कैंडिडेट के ऐलान करने का दबाव बना रहे हैं। पिछले दिनों सिद्धू ने अपनी ही पार्टी पर हमला करते हुए 2022 के चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर अपना रुख साफ करने के लिए कहा था। नवजोत सिंह सिद्धू ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘दूल्हे के बिना कैसी बारात? बीते दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संकट से बचने के लिए एक सही मुख्यमंत्री जरूरी था।