कन्हैयालाल के परिवार को कब मिलेगा न्याय: गहलोत

  • पूर्व सीएम ने गृहमंत्री पर उठाए सवाल
  • कांग्रेस नेता बोले- एनआईए अब तक गवाहों केबयान भी नहीं करवा पाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए। शाह आज जयपुर दौरे पर आए थे। शाह के कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कन्हैयालाल मर्डर की जांच में हो रही देरी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल का मर्डर ऐसी घटना थी, जिसने पूरे देश को हिला के रख दिया था लेकिन हमने चार घंटे में ही दोनों मुलजिम पकड़ लिए। पकड़े गए दोनों आरोपियों के संबंध बीजेपी से ही निकले। इसके बाद भी केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार ने इस केस को एनआईए को दे दिया।
गहलोत ने कहा कि हमने इस पर भी कोई ऐतराज नहीं किया लेकिन आज घटना को 3 साल हो गए हैं लेकिन कन्हैयालाल के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला। एनआईए कोर्ट खाली पड़ा है, वहां जज ही नहीं बैठते। यहां तक कि एनआईए आज तक आरोपियों के बयान तक नहीं करवा पाई है।

राजस्थान की एसओजी, एटीएस इसे देखती तो अब तक हो जाती सजा

अब मैं पूछना चाहता हूं अमित शाह जी से कृपा करके आप राजस्थान पधारे हैं आपका स्वागत है पर कम से कम आज मीटिंगों में प्रदेशवासियों को जवाब दें कि इन लोगों को अब तक सजा क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार की एसओजी, एटीएस इसे देखती तो हो सकता है कि इन्हें सजा हो जाती। गहलोत ने अलवर में दलित युवक को नग्न कर उसकी पिटाई किए जाने के मामले में भी बात की।

पूरी भाजपा ने राजस्थान में झूठ फैलाया

गहलोत ने कहा कि पूरी भाजपा ने राजस्थान में 5 से 50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल रहा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा? उन्होंने कहा कि क्या भाजपा इस केस के पर केवल राजनीति ही करेगी? उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है।

Related Articles

Back to top button