खाद संकट पर घिरी सैनी सरकार
कांग्रेस समेत सारे विपक्ष ने किया प्रहार

- किसान पर पड़ रही खाद संकट की मार : दीपेंद्र
- भाजपा ने जानबूझकर खड़ा किया खाद संकट : हुड्डा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जानबूझकर खाद संकट पैदा करने का आरोप लगाया है। सरकार के 31 जुलाई से पोर्टल पर खाद मिलेगी बयान पर हुड्डा ने कहा 10 से 15 दिन ही और किसान को इस सीजन में खाद की जरूरत है। समय बीतने के बाद खाद मिलने का किसान को क्या फायदा होगा। प्रदेश और केंद्र में दोनों जगह डबल इंजन की भाजपा की सरकार होने के बावजूद अब तक केंद्र से हरियाणा के हिस्से की आधी खाद ही मिल पाई है। अभी तकरीबन 50 फीसदी खाद आना अभी भी बाकी है। हुड्डा ने कहा कि केंद्र ने इस सीजन के लिए हरियाणा को यूरिया का कुल 13.90 लाख मिट्रिक टन कोटा तय किया है।
अभी तक तक सिर्फ 7.5 लाख टन ही मिल पाया है। इसी तरह 59,950 टन डीएपी में से सिर्फ 30,000 टन डीएपी ही मिली है। यानी डबल इंजिन की सरकार मिलकर किसानों को परेशान करने में लगी है। हुड्डा ने कहा कि सरकार जवाब दे कि जो खाद, सीधे केंद्र पर नहीं मिल पा रही है, वो पोर्टल से कैसे मिलने लगेगी। अगर खाद पोर्टल से मिल सकता है तो सहकारी समिति केंद्र पर क्यों नहीं मिल रहा? सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खाद के संकट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सवाल पूछा है। सांसद दीपेंद्र ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि हरियाणा के किसानों पर खाद संकट की मार, भाजपा के डबल इंजन में चौतरफा हाहाकार। इसके साथ ही खाद को लेकर किसानों को होने वाली परेशानी का भी मुद्दा उठाया है।
भाजपा सरकार में मिल रहा खाद माफियाओं को संरक्षण : अभय चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने प्रदेश में खाद के लिए हो रही मारामारी पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से हर साल खाद की जानबूझ कर किल्लत की जाती है और फिर उसकी कालाबाजारी की जाती है। खाद की कालाबाजारी का पूरा खेल खाद माफिया के माध्यम से भाजपा सरकार के संरक्षण में किया जाता है। किसान खाद के लिए परेशान है। हद तो तब होती है सभी किसानों को आधार कार्ड दिखाने पर यूरिया के मात्र पांच और डीएपी के मात्र तीन बैग मिलते हैं, जबकि बारिश के बाद किसानों को अधिक खाद चाहिए।



