गैंगस्टरों और माफियाओं का है हरियाणा में शासन : सुरजेवाला

कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, प्रदेश का शासन गैंगस्टरों और माफिया के हाथ में चला गया है। सुरजेवाला ने इनेलो के राष्टï्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को मिली धमकी पर कहा कि यह भी बेहद चिंताजनक बात है कि एक राजनैतिक पार्टी के मुखिया को धमकी मिल रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि 11 वर्ष पहले राज्य में भाजपा के सत्ता में आने से पहले अखबारों में हेडलाइन खिलाडिय़ों के मेडल जीतने, युवाओं की फौज में बहादुरी, एनसीआर में बड़े पूंजी निवेश, देश के सभी राज्यों में हरियाणा की तरक्की पर होती थी। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद अखबारों की हेडलाइन बदल गयीं है।

Related Articles

Back to top button