नीतीश कुमार सीरीज और अर्शदीप अगले मैच से बाहर

- चौथे मैच में बुमराह रहेंगे उपलब्ध, कंबोज कर सकते हैं डेव्यू
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाना है। इससे दो दिन पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सिर्फ अगले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम से जोड़ा गया है। रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी।
अर्शदीप इस सीरीज में अभी तक नहीं एक भी मैच नहीं खेल सके हैं, जबकि नीतीश लॉर्ड्स और एजबेस्टन, दो टेस्ट में खेले थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप भी ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं। उनकी उपलब्धता पर भी संशय है, लेकिन बीसीसीआई की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है। अगर आकाश दीप मैच से पहले फिट नहीं हो सके तो उनकी जगह किसे प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। आकाश की जगह प्रसिद्ध और अंशुल कंबोज दावेदार हैं। प्रसिद्ध और कंबोज ने अभ्यास सत्र में पूरे दम से गेंदबाजी की। वहीं मोहम्मद सिराज ने इस बात की पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे।
भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड से निर्णायक मैच आज
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहले मैच में दीप्ति शर्मा के अर्धशतक की मदद से चार विकेट से जीत हासिल की थी। बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में मेजबान टीम 8 विकेट से जीतने में सफल रही थी। भारतीय टीम में ओपनर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के अलावा अन्य बल्लेबाज बेहतर नहीं कर पा रही हैं। कप्तान हरमनप्रीत, जेमिमा, हरलीन और प्रतिका को बड़ी पारी खेलनी होगी। निचले क्रम में रिचा घोष और दीप्ति अच्छा सहयोग करने की क्षमता रखती हैं। भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने मुश्किलें आ रही हैं। एक्लेस्टोन ने लॉर्ड्स में खेले पिछले मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लिए थे। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है क्योंकि दो महीने के अंतराल में विश्वकप शुरू होने वाला है। वनडे का यह प्रतिष्ठित महिला टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा, जिसकी मेजबानी श्रीलंका और भारत के पांच शहर करेंगे।



