CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान: “ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी, सैन्य तैयारियां रखनी होंगी हाई अलर्ट पर”
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. देश को अपनी सैन्य तैयारी 24 घंटे, साल भर हाई लेवल बनाए रखनी होगी. उन्होंने कहा कि आज सभी को शस्त्र के साथ-साथ शास्त्र का ज्ञान भी जरूरी है.
ऑपरेशन सिंदूर जिसकी वजह से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था. उसको लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी
जारी है. इसके कारण देश की सैन्य तैयारियों को हमें चौबीसों घंटे और 365 दिन तैयार रखना होगा.
दिल्ली के सुब्रतो पार्क में आयोजित रक्षा संगोष्ठी में अपने संबोधन में, उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में सेना को हर तकनीक से लैस होना होगा. जो वारियर की तरह हो. उन्होंने कहा कि सेना के लिए ‘शस्त्र’ (युद्ध) और ‘शास्त्र’ (ज्ञान) दोनों सीखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज का युद्ध केवल बंदूक और टैंक तक सीमित नहीं रह गया है.
सीडीएस ने कहा कि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता है और किसी भी सेना को लगातार सतर्क रहना चाहिए. हमेशा उच्च स्तर की परिचालन तैयारियां बनाए रखनी चाहिए. जनरल चौहान ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जो अभी भी जारी है. हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए. जो चौबीसों घंटे और पूरे साल तैयार हो.
#WATCH | At an event in Delhi, Chief of Defence Staff General Anil Chauhan says, "The warrior today need to master all three levels of warfare – tactical, operational and strategic in all domains…." pic.twitter.com/dNwMvGlzMp
— ANI (@ANI) July 25, 2025
आधुनिक युग के अलग होंगे- चौहान
जनरल चौहान ने कहा कि अब हमें अलग- अलग तरह के वॉरियर्स की जरूरत है. जिनमें टेक वॉरियर्स एआई और साइबर ताकत का इस्तेमाल कर पाएंगे. इंफो वॉरियर्स नैरेटिव को आकार देंगे और फर्जी खबरें जो फैलाई जाती हैं उनका मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी तरह के युद्धों के लिए तैयार होना होगा. यही आधुनिक युद्ध की नई परिभाषा है. यही कारण है कि आने वाले समय के युद्ध बहुत अलग होंगे.
10 मई को किया गया था सीजफायर
भारत ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ढांचों को ध्वस्त कर दिया था. पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ आक्रामक हमले किए और उसके बाद भारत की तरफ से किए गए सभी जवाबी हमले भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही किए गए. 10 मई की शाम को एक समझौते के तहत बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया था.



