पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने लगाई फांसी, दो दिन में दो मौतों से सन्न गांव

राजधानी के माल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी की हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना बाजार गांव की है, जहां रविवार को हुई पत्नी की हत्या के ठीक एक दिन बाद सोमवार की सुबह आरोपी पति की लाश पेड़ से लटकी मिली।
क्या हुआ था रविवार को?
दरअसल बीते रविवार सुबह करीब 8:30 बजे गांव निवासी रवि (28) ने अपनी पत्नी सीमा (25) से झगड़ा किया। गुस्से में उसने एक ईंट से सीमा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रवि घटनास्थल से फरार हो गया था।
इसके बाद आज सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे पड़ोसी गांव अकबरपुर के चंदन महाराज की बाग में कुछ ग्रामीण नित्यक्रिया के लिए गए। वहां उन्होंने देखा कि एक शख्स पेड़ की डाल से पैंट और शर्ट के बने फंदे से लटक रहा है। जब नजदीक से देखा तो पता चला कि यह बाजार गांव का रवि है, जो पिछले दिन अपनी पत्नी की हत्या के बाद से फरार था।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माल थाने के इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि मृतका सीमा के परिजन अभी चंडीगढ़ से लखनऊ नहीं पहुंच पाए हैं। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल दोनों मामलों में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रवि शराब का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। हालांकि, किसी ने सोचा नहीं था कि यह झगड़ा इतनी बड़ी त्रासदी का कारण बन जाएगा।



