प्रसिद्ध अवसानेश्वर मंदिर में करंट से मचा हड़कंप, दो श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को उस वक्त हर्षोल्लास का माहौल मातम में बदल गया, जब हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के दौरान करंट फैलने से भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए।
मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान मंदिर के टीन शेड पर कुछ बंदर कूद पड़े, जिससे ऊपर से गुज़र रहा बिजली का तार टूटकर शेड पर गिर गया। टीन में करंट फैलते ही अफरातफरी मच गई, और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में कई लोग दब गए।
डीएम शशांक त्रिपाठी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना सोमवार तड़के करीब 3 बजे हुई। टीन शेड पर बंदरों के कूदने से बिजली का तार टूट गया, जिससे अचानक करंट फैल गया और हजारों श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और घटनास्थल की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दिए राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, घायलों के समुचित इलाज और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। साथ ही इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।
सावन के इस पावन महीने में हुए इस हादसे ने श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया है। लोग दुआ कर रहे हैं कि घायल जल्द स्वस्थ हों और ऐसा दर्दनाक हादसा फिर कभी न दोहराया जाए।



