दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। दोस्त ही दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है जो हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाएं रखने के साथ ही हमारे दुख और दर्द का साथी भी होते है। मां-बाप के बाद अगर कोई अपना लगता है तो वो है दोस्त। दोस्ती को यादगार बनाने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है। पूरे विश्व में दोस्ती और दोस्तों के महत्व को चिह्नित करने के लिए ये दिन मनाया जाता है। इस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन को पहली बार 1958 में मनाया गया था। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इस दिन को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था।
कब से हुई सेलिब्रेट करने की शुरूआत
पराग्वे में 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाने का आईडिया दिया। पराग्वे में हुई इस घटना के बाद विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा का जन्म हुआ। पैराग्वे में इस दिन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है।
कैसे मनाते हैं फ्रेंडशिप
यह दिन हर साल दोस्तों के साथ उपहारों के आदान-प्रदान और एक दूसरे के साथ आउटिंग की योजना के साथ मनाया जाता है। भारत में, लोग एक दूसरे को रंगीन दोस्ती के बैंड और फूल देकर इस दिन को मनाते हैं।
हर देश में अलग-अलग है तारीख
हालांकि, कई देश इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित तारीख से पहले या फिर बाद में मनाते हैं। भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं. ओहियो में, फ्रेंडशिप डे 9 अप्रैल को मनाया जाता है, जबकि नेपाल में यह 30 जुलाई को मनाया जाता है। इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 3 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। अपने दोस्तों के लिए यह दिन खास बनाने के लिए लोग कई तरह से तैयारी करते हैं। एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे विश करते हैं और बधाई संदेश भेजते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था। लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक – जॉयस हॉल ने 1930 में की थी। उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था जब लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं और रिश्ते का सम्मान कर सकते हैं। बाद में, विनी द पूह को वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्रद्वारा फें्रडशिप का एंबेसडर बनाया गया था। 2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्रसत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फें्रडशिप डे के लिए तय किया गया।


