UP में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात, इतने से अधिक जिले चपेट में, सैकड़ों गांव प्रभावित
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में देर रात बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में तीन बच्चों सहित एक महिला घायल हुई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है। प्रदेश के 17 से ज्यादा जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे सैकड़ों गांवों में पानी भर गया है और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
हापुड़ में तेज बारिश के बीच ढहा मकान का हिस्सा
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में देर रात बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में तीन बच्चों सहित एक महिला घायल हुई है. घटना के बाद देर रात में ही गांव में जगार हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मकान के मलबे में दबे बच्चों और महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम गांव में पीड़ित परिवार का हाल जानने के लिए पहुंची और मदद किए जाने का आश्वासन दिया.
ऋषिकेश में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर
ऋषिकेश में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पहाड़ों पर मूसलधार बारिश से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ गया है. ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान को छूने के करीब है. त्रिवेणी घाट और आरती स्थल तक पानी पहुंच गया है. गंगा घाटों के प्लेटफॉर्म हुए जलमग्न, श्रद्धालुओं को नहाने से रोका जा रहा. गंगा के बढ़ते जलस्तर से मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराया.
प्रयागराज के शांतिपुरम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
प्रयागराज में जिलाधिकारी ने शांतिपुरम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, वहां की व्यवस्थाओं जैसे भोजन, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा एवं साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन कर संबंधित को अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
प्रयागराज में 34 राहत शिविर खुले
जिलाधिकारी प्रयागराज ने जानकारी दी है कि जिले में बाढ़ प्रभावितों के लिए 34 शिविर खोले गए हैं. ये अलग-अलग जगहों पर हैं, जिनकी लिस्ट संलग्न है-
सीतापुर में गिरी दीवार
सीएम योगी ने जनपद सीतापुर में दीवार गिरने से हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
— DM Prayagraj (@DM_PRAYAGRAJ) August 4, 2025
प्रयागराज में हेल्पलाइन नंबर जारी
डीएम प्रयागराज ने जानकारी दी कि बाढ से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बाढ आपदा कन्ट्रोल रूम के निम्न नम्बरो पर सम्पर्क करे। 0532-2641577, 0532-2641578, 1077 जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण प्रयागराज।
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से एक VC के माध्यम से अधिकारियों को बाढ़ को लेकर दिशा निर्देश दिए. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनपदों के प्रभारी मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी जुड़े थे. मुख्यमंत्री ने बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कई जनपदों के अधिकारियों से सीधा संवाद कर स्थिति का जायजा लिया.
उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल
उत्तराखंड के धारचूला के सोबला गांव के पास थान्गु नाले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से सोबला ढाकर मोटर मार्ग बाधित हुआ. गनीमत रही कि रिहायशी इलाके में नहीं फटा बादल नहीं तो बड़ी जन हानि हो सकती थी. प्रशासन आकलन जुटाने में लगा.
वाराणसी में बाढ़ का संकट गहराया
वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72 मीटर के पार पहुंचा गया है. अभी भी गंगा के जलस्तर में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि जारी है. सबसे ज्यादा रिहायशी क्षेत्र के लोग वरुणा तटवर्ती क्षेत्र में प्रभावित हैं. 2 दिन पहले ही वाराणसी में गंगा ने खतरे के निशान को पार कर लिया था. ऐसे में वाराणसी में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है.



