इतने साल बाद भी राज्य का दर्जा बहाल नहीं, फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सवाल
फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब वापस मिलेगा? उन्होंने (भाजपा ने) पिछले छह सालों में जम्मू-कश्मीर में सुधार के नाम पर क्या किया है?

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A के हटाए जाने के आज छह साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किए हैं।फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब वापस मिलेगा? उन्होंने (भाजपा ने) पिछले छह सालों में जम्मू-कश्मीर में सुधार के नाम पर क्या किया है?
5 अगस्त को भारत के संविधान से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले को 6 साल पूरे होने वाले हैं. जिसे लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को बेहतर बनाने की दिशा में क्या प्रयास किए हैं?.
5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने को छह साल होने जा रहे हैं, जिसे लेकर फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब वापस मिलेगा? उन्होंने (भाजपा ने) पिछले छह सालों में जम्मू-कश्मीर में सुधार के नाम पर क्या किया है?. मुझे ये पूरा भरोसा है कि एक दिन उनको ये फैसला करना ही पड़ेगा. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं. यहां (जम्मू-कश्मीर में) राजभवन में एक वायसराय बैठे हैं, लेकिन मुख्य व्यक्ति राजभवन में बैठे वायसराय ही हैं. इस व्यवस्था को बदलने का समय आ गया है. यह एक लोकतांत्रिक देश है.
सुरक्षा दावों पर उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जारी मुठभेड़ पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो गया है, लेकिन जो लोग ये कहते थे कि अनुच्छेद 370 आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है, वो कई सालों तक यहां प्रभारी थे. पहलगाम हमले से पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने सभी आतंकी शिविरों को खत्म कर दिया है. फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा कि पड़ोसी के साथ चल रहे मौजूदा युद्ध में आतंकवादियों को पीछे धकेल दिया गया है. तो फिर अब कुलगाम में मुठभेड़ कैसे हो रही है?
इससे पहले पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 में विशेष दर्जा छीना गया था, तब जम्मू-कश्मीर के हालात सुधारने का दावा किया गया था, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.



