अमेरिका और भारत के रिश्ते में तनाव, ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया
थरूर ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ सिर्फ इसलिए लगाया है क्योंकि वह रूस से तेल का आयात करता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि भारत अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर का व्यापार करता है, तो निश्चित रूप से इसका असर भारत पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप इस टैरिफ के जरिए कुछ और ही संदेश देना चाहते हैं क्योंकि भारत से ज्यादा चीन रूस से तेल खरीदता है.
अमेरिका और भारत के आपसी रिश्तों में लगातार तनाव बढ़ रहा है. ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने का असर निश्चित रूप से भारत पर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि भारत का अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर का व्यापार है. थरूर ने कहा कि अगर हर चीज 50% महंगी हो जाएगी तो लोग भारतीय चीजों को क्यों ही खरीदेंगे?
बता दें कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से होने वाले तेल आयात को लेकर 50% का टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर बताया कि ये टैरिफ भारत के रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया है. इसके बावजूद ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर भारत इसका विरोध करता है तो इस टैरिफ का प्रतिशत और बढ़ सकता है.
शशि थरूर ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ का असर भारत पर निश्चित रूप से पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और वियतनाम पर ट्रंप ने भारत से कम टैरिफ लगाया है. इसलिए अमेरिका के बाजारों में भारत की बनी चीजें इन देशों की तुलना में महंगी होगी. इसलिए जब किसी व्यक्ति को वहीं वस्तु कम दाम में मिलेगी तो वह भारत की चीजें क्यों खरीदेगा.
भारत से ज्यादा चीन खरीदता है रूस से तेल
थरूर ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ सिर्फ इसलिए लगाया है क्योंकि वह रूस से तेल का आयात करता है. उन्होंने कहा लेकिन चीन हमसे कई गुना ज्यादा तेल और पेट्रोलियम पदार्थ खरीदता है. चीन को 90 दिन दिए गए है जबकि हमें सिर्फ 3 सप्ताह मिले थे. थरूर ने कहा कि इसके जरिए अमेरिका हमें कोई और संकेत देना चाहता है. जिसके बारे में भारत सरकार को सोच समझकर ट्रंप को जवाब देना चाहिए.
सरकार उठाए जवाबी कदम
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर ट्रंप ऐसा करते हैं, तो हमें भी अमेरिकी निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई देश हमें इस तरह धमका सकता है. अमेरिकी वस्तुओं पर हमारा औसत 17% है. उन्होंने कहा कि जब वह हमारे देश पर 50% टैरिफ लगा सकते हैं तो हम 17% पर क्यों रुकें. हमें भी अमेरिका के ऊपर 50% टैरिफ लगाना चाहिए. थरूर ने कहा कि हमें ट्रंप से पूछना चाहिए कि क्या वे हमारे रिश्ते को महत्व नहीं देते? अगर ट्रंप के लिए भारत कोई मायने नहीं रखता है, तो भारत के लिए ट्रंप को मायने नहीं रखना चाहिए.



