वार दर वार राहुल का पैदल प्रहार

  • बैकफुट पर चुनाव आयोग, यूपी चुनाव आयोग ने नकारा, हरियाणा चुनाव आयोग ने दी सफाई
  • राहुल का आरोप- चुनाव आयोग ने बंद कर दी वेबसाइट
  • मतदाता सूची में कथित हेरफेर के खिलाफ राहुल गांधी का पैदल मार्च

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आज सड़क से सदन तक मतदाता सूची में कथित हेरफेर के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। बेहद आक्रमक मुद्रा में राहुल गांधी बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क से कर्नाटक चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च किया। उन्होंने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौपा और अपनी मांगों और प्रमाणों के साथ जवाबदेही तय करने की अपील की। वहीं मानसून सत्र में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने वी वांट जस्टिस और वोट की चोरी बंद करो जैसे नारे लगा कर सदन में हंगामा बरपा कर दिया। जिसके चलते सत्र में व्यवधान हुआ और स्पीकर ओम बिरला को बार-बार सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी बाद में स्पीकर ने सदन की कार्रवाई स्थागित करनी पड़ी।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनावों में हेराफेरी कर रहा है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस की वोट अधिकार रैली में राहुल गांधी ने नया दावा करते हुए कहा कि जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी है। रैली में राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी वेबसाइट बंद की है। चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा।

सबूत मिटा रहा है चुनाव आयोग

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा उन्हें शपथ पत्र दाखिल कर आरोप लगाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। वह कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी। लेकिन मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। कांग्रेस सांसद ने फिर मांग रखी कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे। उन्होंने कहा कि अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई हैं।

हमारा गठबंधन भारी सीटों से जीता था चुनाव

अपने आरोपों को दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि पहले लोकसभा का चुनाव हुआ फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ। लोकसभा में हमारा गठबंधन भारी सीटों के साथ चुनाव जीता, लेकिन फिर चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत गयी। यह बेहद चौंकाने वाली बात थी। हमने पता किया तो मालूम चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला है। जहां भी ये नए वोटर आए वहां भाजपा ने जीत हासिल की। हमारे वोटों में कमी नहीं आई लेकिन नए मतदाताओं का वोट भाजपा के खाते में गया। उसी दिन हमें समझ आ गया कि दाल में कुछ काला है।

कर्नाटक का डाटा अपराध का सबूत

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमने जो डेटा निकाला है, वह अपराध का सबूत है। इस डेटा को निकालने में हमें 6 महीने लगे। हमने हर एक नाम को चेक किया, हर एक फोटो को लाखों फोटो के साथ मैच किया। हमारा मानना है कि चुनाव का डेटा एक सबूत है। अगर उसे किसी ने खत्म किया तो उसका मतलब है कि वह सबूत मिटा रहा है।

हमने खुद से जांच शुरू की

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, चुनाव आयोग से मदद नहीं मिली तो हमने खुद से जांच शुरू की। इसके लिए हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना। हमने जांच में जो पाया, मैंने उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबके सामने रखा और ये साबित कर दिया कि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की है। महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 6 लाख वोट हैं और उसमें से 1,00,250 वोट चोरी किए गए हैं। मतलब- भाजपा ने हर 6 में से 1 वोट चोरी किया है।

लोकतंत्र को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि हम भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे। वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को जो खुलासा किया है वह तो बहुत छोटा मामला है सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा है। इससे पता चलता है कि एक व्यवस्थित और बहुआयामी दृष्टिकोण के जरिए भाजपा नियंत्रित चुनाव आयोग ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोट जोड़े।

शपथ पत्र देने के लिए कहा

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा कर उनसे अपात्र मतदाताओं के जुड़े और पात्र मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप पर शपथ पत्र मांगा था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आज दोपहर का समय मिलने के लिए दिया था।

भाजपा नेताओं ने किया आरोपों का खंडन

भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि देश भर में चुनाव होते हैं। कई राज्यों में विपक्ष की भी सरकार है। अपनी पार्टी के हारने पर शिकायत करना एक बुरी बात है। कर्नाटक हो या पंजाब जब आपकी सरकार बनती है तो सब ठीक है लेकिन जब कोई और जीतता है तो यह एक मुद्दा बन जाता है और इसे धांधली कहा जाता है। विपक्ष का यह दोहरा रवैया गलत है।भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक और अन्य जगहों की बात करते हैं। लेकिन, क्या उन्होंने अभी तक कोई याचिका दायर की है? क्या उन्होंने कोई कानूनी कदम उठाया है? याद है उन्होंने राफेल के दौरान क्या कहा था? चौकीदार चोर है, ऐसी बेशर्मी भरी टिप्पणी सावरकर के बारे में भी की थी? क्या वह बिना किसी जवाबदेही के कुछ भी कहेंगे? यह बेहद गैर जिम्मेदाराना है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

Related Articles

Back to top button