अशोक गहलोत का बड़ा आरोप, कहा-देश में हो रहा है खतरनाक खेल
अशोक गहलोत का कहना है कि राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगने के बजाय चुनाव आयोग को खुद अपनी तरफ से शपथ पत्र जारी करना चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के मुताबिक चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रह गया है और यह देश के लिए बड़ा खतरा है. जनता के मन में भी अब संदेह होने लगा है.
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर निशाना साधे जाने को सही बताया. साथ ही चुनाव प्रणाली और उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं.
अशोक गहलोत ने शुक्रवार (8 अगस्त) को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता सबसे जरूरी है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता इनमें से सबसे ज्यादा जरूरी है. देश में इन दिनों बेहद खतरनाक खेल हो रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे तो देश और लोकतंत्र कहां बचेगा. चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के नियम में बदलाव किए जाने के बाद ही संदेह पैदा हो गया था. अगर पुरानी प्रक्रिया होती तो शायद सवाल नहीं उठते. सीजेआई को नियुक्ति प्रक्रिया से हटाए जाने के बाद शक पैदा होने लगा था. राहुल गांधी के आरोपों के बाद जनता में भ्रम पैदा होने लगा है. ऐसे में चुनाव आयोग को सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए.”
अशोक गहलोत का कहना है कि राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगने के बजाय चुनाव आयोग को खुद अपनी तरफ से शपथ पत्र जारी करना चाहिए. पिछले 11 सालों से मीडिया भी भय के माहौल में काम कर रहा है. देश में चौथा स्तंभ कमजोर हो रहा है. बीजेपी और आरएसएस का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. पहले दूसरे देश भारत के चुनाव आयोग को आदर्श मानकर अपने यहां काम करते थे, लेकिन राहुल गांधी के सवाल उठाने के बाद अब चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खतरे में पड़ी हुई है.
‘जनता के मन में संदेह’
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के मुताबिक चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रह गया है और यह देश के लिए बड़ा खतरा है. जनता के मन में भी अब संदेह होने लगा है. जनता को लग रहा है कि कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है. लोकतंत्र में सवाल उठाने का राहुल गांधी को अधिकार है.
उन्होंने कहा, “बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. वह सिर्फ हिंदू मुसलमान करने में ही लगी रहती है, जबकि यह देश सभी का है. न्यायपालिका की भी निष्पक्षता जरूरी है.” उनका कहना है कि चार राज्यों के चुनाव आयोग की वेबसाइट नहीं खुल रही है. बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की वेबसाइट नहीं खुल रही है. यह भी शक पैदा कर रही है.
अशोक गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी को पहचानने में बीजेपी को वक्त लगेगा. राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया है, यह उनका धर्म भी है और कर्तव्य भी. यह हकीकत है कि वोटों की चोरी हो रही है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने संविधान की शपथ ली है. ऐसे में शपथ पत्र चुनाव आयोग को देना चाहिए. हिंदू मुसलमान की बात करके बीजेपी बहुत दिन नहीं रह सकती. गलती सुधारने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद हो सकती हैं.”
‘दबाव और भय में जी रहे लोग’
अशोक गहलोत ने दावा किया, “मीडिया भी इस मुद्दे को ठीक से जगह नहीं दे रहा है. मीडिया भी दबाव में काम कर रहा है. बीजेपी के लोग देश को लूट रहे हैं. लोग दबाव और भय में जी रहे हैं और चिंतित हैं. इस मामले में अबपब्लिक को आगे आना चाहिए. देश में एक साथ चारों तरफ से मुसीबतें आ रही है. भारत चारों तरफ से घिरता जा रहा है और अकेला पड़ता जा रहा है.”
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद हम दुनिया में अलग-अलग पड़ गए और कोई भी हमारा साथ देने के लिए खड़ा नजर नहीं आया. ट्रंप लगातार धमकी दे रहे हैं और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. पीएम मोदी को समझना चाहिए कि पूरा देश उनके साथ है.”



