चेनाब ब्रिज के पास ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
1315 मीटर लंबा चिनाब ब्रिज दुनिया के सबसे ऊंचे पुल में शुमार है और एफिल टावर से भी ऊंचा है। इस पुल के बनने के बाद जम्मू तवी से कटरा होते हुए श्रीनगर तक रेल मार्ग के जरिए पहुंचना काफी सरल हो जाएगा और यात्रा में वक्त भी कम लगेगा। अभी तक भारतीय रेलवे केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू तक ही सीमित था। ट्रेन का टिकट बुक करने पर जम्मू कश्मीर जाने वाली ट्रेन राजधानी श्रीनगर तक नहीं, बल्कि जम्मू तवी तक ही जाती थीं। इसके आगे का रास्ता लोगों को सडक़ मार्ग के जरिए श्रीनगर (कश्मीर घाटी) तक तय करना होता था। जम्मू तवी से श्रीनगर की दूरी लगभग 350 किमी दूर है। जिसका सफर तय करने में लगभग छह घंटे लग जाते हैं। हालांकि ठंड के मौसम में बर्फबारी के बाद रास्ते बंद होने का खतरा रहता है, जिससे कश्मीर तक जाने के लिए मौसम के ठीक होने का इंतजार किया जाता है या फिर भारत के किसी भी शहर से हवाई मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अब जम्मू तवी से श्रीनगर तक रेल मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं। अगर आप वैष्णो देवी धाम गए हैं तो कटरा से कश्मीर की रेल यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा चेनाब रेलवे ब्रिज के पास कई और खूबसूरत स्थल हैं, जहां का नजारा आप ट्रेन के यात्रा के दौरान तो देख ही सकते हैं। साथ ही अगर आप इन्हें करीब से देखना चाहते हैं तो वहां तक पहुंच भी सकते हैं।
कटरा
चेनाब रेलवे ब्रिज की यात्रा श्री वैष्णो देवी धाम कटरा रेलवे स्टेशन से ही शुरु होती है। चेनाब ब्रिज कटरा से 40 किमी दूर है। यह शहर वैष्णो देवी धाम के लिए प्रसिद्ध है और पहाड़ों की बीच बसा है। यात्रा के बाद यहां की वादियां और स्थानीय बाजारों को घूमने जा सकते हैं। कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने के साथ ही आप शिवखोरी गुफा मंदिर भी जा सकते हैं। यह एक प्राकृतिक गुफा है जो भगवान शिव को समर्पित है। यहां ट्रेकिंग और अध्यात्म दोनों का अनुभव मिलता है।
पटनीटॉप
कश्मीर के उधमपुर जिले में पटनीटॉप स्थित है, जो कि बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां घने जंगलों, पहाड़ों और दूर तक फैले हरे-भरे घास के मैदानों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। एडवेंचर पसंद लोगों के लिए यह जगह परफेक्ट है। आप स्कीइंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, जिप लाइनिंग और घुड़सवारी जैसी एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
डोडा जिला
जम्मू कश्मीर में एक बेहद शांत, खूबसूरत और सुकून भरा स्थान डोडा जिला है। यहां भाल पादरी का मनोरम दृश्य आपको बार-बार आने के लिए मजबूर कर देगा। माता चंडी मंदिर स्थित है और सूफी गांव को भी घूमने जा सकते हैं।


