पश्चिम रेलवे का नमस्ते अभियान, बोरीवली स्टोशन पर टिकट चेकिंग ऑपरेशन शुरू 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल जुर्माना वसूलने के लिए नहीं, बल्कि यात्रियों में जागरूकता पैदा करने के लिए है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने बोरीवली स्टेशन पर एक बड़े टिकट चेकिंग अभियान को अंजाम दिया।

यह कार्रवाई नमस्ते अभियान के तहत की गई। जिसमें 300 से अधिक टिकट चेकिंग स्टाफ,रेलवे प्रोटेक्शन बोर्ड और जीआरपी के जवान शमिल थे। इस अभियान के दौरान रेलवे ने चेकिंग स्टाफ को विशेष टेक्नोलॅाजी से लैस जैकेट प्रदान की, जिसमें कई सुविधाएं थी।

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने 6 अगस्त को बोरीवली स्टेशन पर बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया. नमस्ते अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जीआरपी शामिल रहे. चेकिंग के दौरान 5,200 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे 13.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस अभियान का मकसद सख्ती के साथ-साथ यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखना है.

चेकिंग स्टाफ को दी गई खास जैकेट
अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ को खास जैकेट दी गई है, जिसमें बॉडी कैमरा, हैंड हेल्ड टर्मिनल, ईएफटी बुक और मिनी स्पीकर रखने की सुविधा है. स्टेशन पर सीसीटीवी से लैस प्री-कस्टडी एरिया भी बनाए गए हैं, ताकि बिना टिकट यात्रियों से सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से निपटा जा सके. रेलवे का कहना है कि नमस्ते अभियान न सिर्फ नियम लागू करने का तरीका है, बल्कि यह सम्मान, अनुशासन और पारदर्शिता की नई पहल है.

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगा एक्शन
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल जुर्माना वसूलने के लिए नहीं, बल्कि यात्रियों में जागरूकता पैदा करने के लिए है. कई लोग रोजमर्रा की जल्दी में टिकट खरीदना भूल जाते हैं, तो कुछ जानबूझकर बचने की कोशिश करते हैं. दोनों ही स्थितियों में यह संदेश स्पष्ट है: नियम सबके लिए बराबर हैं.

ट्रेन पकड़ना ही नहीं, टिकट भी जरूरी
नमस्ते अभियान का मॉडल अगर दूसरे स्टेशनों पर भी लागू हुआ, तो बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए मुंबई लोकल अब पहले जैसी आसान सवारी नहीं रहेगी. यानी अब सफर में सिर्फ ट्रेन पकड़ना ही नहीं, टिकट भी पकड़ना जरूरी है. वरना बोरीवली का नमस्ते आपका स्वागत करने को तैयार है.

Related Articles

Back to top button