‘बिहार में वोटर बन रहे हैं गुजराती’, तेजस्वी ने मोदी की लंका लगा दी!

'बीजेपी कर रही वोट की चोरी'... गुजरात के भाजपा नेता बने बिहार के वोटर!... EC की पोल खुली, तेजस्वी ने बखिया उधेड़ दी... देखिए रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों देश में इस समय वोट चोरी का मुद्दा तेजी से चल रहा है…… विपक्ष मोदी सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है…. राहुल गांधी ने वोट चोरी के सारे सबूत पेश कर दिए हैं…… जिससे बीजेपी औऱ मोदी पूरी तरह से घिर चुके हैं……. जनता भी सड़कों पर उतर आई है…… और चुनाव आयोग से जवाब मांग रही है…… लेकिन चुनाव आयोग कोई जावब नहीं दे रहा है….. जिसको लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है….. उधर बिहार में एसआईआर का काम तेजी से चल रहा है….. और वहां पर पात्र वोटर काटे जा रहे हैं…. और बाहरी वोटर जोड़े जा रहे हैं….. ऐसा हम नहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं….. उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में गुजरात के बीजेपी नेताओं के नाम दर्ज है जो बिहार चुनाव में वोट करेंगे…..

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं……. ऐसे में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी….. और चुनाव आयोग पर बहुत बड़े आरोप लगाए हैं…… और उन्होंने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग वोट चुरा रहा है……. गुजरात के लोग बिहार के वोटर बनाए जा रहे हैं……. कुछ लोगों के दो-दो वोटर आईडी कार्ड बन गए हैं……. असली वोटरों को मृत बता दिया जा रहा है……. यह सब चुनाव जीतने के लिए हो रहा है…….

पटना में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की…… और उन्होंने कहा कि अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं……… बीजेपी के गुजरात प्रभारी भीकूभाई दलसानिया अब पटना के वोटर बन गए हैं…… तेजस्वी ने दावा किया कि दलसानिया गुजरात में रहते हैं…… और वहां वोट देते हैं……… लेकिन अब उनका नाम बिहार की वोटर लिस्ट में जुड़ गया है……. और तो और, उनके नाम के आगे गुजराती भाषा में लिखा है…….. ताकि कोई आसानी से न पढ़ सके……… पता और घर का नंबर भी नहीं लिखा…….. तेजस्वी ने पूछा यह कैसे हो सकता है……

तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी का नाम लिया…… वे बीजेपी की नेता हैं……. तेजस्वी ने कहा कि उनके एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो वोटर आईडी कार्ड हैं……. एक में उम्र 48 साल लिखी है, दूसरे में 45 साल……. उनके दोनों देवरों के भी दो-दो ईपीआईसी नंबर हैं……. तेजस्वी ने कहा कि असली मतदाताओं को चुनाव आयोग मृत बता देता है……. लेकिन बीजेपी वालों के दो-दो आईडी बन जाते हैं…… यह वोट की चोरी नहीं, डकैती है…….

तेजस्वी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर भी आरोप लगाया….. और उन्होंने कहा कि सिन्हा जी के भी दो वोटर कार्ड हैं……. दो अलग विधानसभा क्षेत्रों में….. तेजस्वी ने चुनाव आयोग से पूछा क्यों चुप हो? क्यों नहीं कार्रवाई करते….. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में भी ऐसी चोरियां हुईं……. जिससे राजद 15 सीटें हार गया…… अब फिर वैसा ही खेल चल रहा है…….

वहीं यह आरोप सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तक नहीं रुके…… राजद की एक्स हैंडल पर कई वीडियो और पोस्ट आए……. एक वीडियो में तेजस्वी ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग का मुखौटा पहनकर विपक्ष को कमजोर कर रही है….. गरीबों, दलितों, पिछड़ों के वोट काटे जा रहे हैं……. राजद ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी का प्रकोष्ठ बन गया है……

बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है……. इसे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कहते हैं……. चुनाव आयोग कहता है कि पुरानी लिस्ट में गड़बड़ियां हैं……. मर चुके लोगों के नाम हटाने हैं……. जो लोग कहीं और चले गए, उनके नाम काटने हैं…….. कुल 7.9 करोड़ वोटर हैं…….. इसमें से 35 लाख लोग अपने पते पर नहीं मिले……. चुनाव आयोग ने कहा कि 12 लाख से ज्यादा मर चुके हैं….. 17 लाख कहीं और शिफ्ट हो गए…..

लेकिन तेजस्वी कहते हैं यह सब फर्जी है……. असली वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं…….. गरीब जो मजदूरी के लिए दूसरे राज्य गए हैं……. उनके नाम हटा दिए जा रहे हैं…… वे कहते हैं चुनाव आयोग बीजेपी के कहने पर काम कर रहा है…….. विपक्ष के मजबूत इलाकों में वोट कम किए जा रहे हैं……. राजद ने कहा कि एसआईआर में धांधली हो रही है…… बोथ लेवल ऑफिसर फर्जी फॉर्म भर रहे हैं……

राजद ने विरोध में बिहार बंद किया…… सड़कों पर चक्का जाम किया……. संसद में हंगामा किया….. सुप्रीम कोर्ट में केस दाखिल किया…… तेजस्वी ने कहा कि हम वोट अधिकार यात्रा निकालेंगे……. राहुल गांधी भी साथ होंगे…… राजद के एक्स पोस्ट में लिखा……. भाजपा गरीबों से मताधिकार छीन रही है…… फिर उनका राशन, पेंशन, आरक्षण भी छिन जाएगा……

बिहार में चुनाव हमेशा कड़े होते हैं….. 2020 में राजद सबसे बड़ा दल बना……. लेकिन नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई……. तेजस्वी कहते हैं तब भी चोरी हुई….. अब फिर वैसा ही…… अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई, तो लाखों लोग वोट नहीं दे पाएंगे…… गरीब, मजदूर, दलित सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे…….. वे दूसरे राज्य में काम करते हैं, लेकिन वोट बिहार में देते हैं…….. अगर नाम कट गया, तो वे वोट कैसे देंगे……

राजद ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है….. चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं रहा….. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि 35 लाख वोटर काटे जा रहे हैं…… यह चुनाव चोरी है…… इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में मार्च निकाला……. कई नेता गिरफ्तार हुए…… दूसरी तरफ, बीजेपी कहती है तेजस्वी हार के डर से आरोप लगा रहे…… उनका खुद का रिकॉर्ड साफ नहीं…… एक पुराने मामले में बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी का नाम लिस्ट में था, लेकिन उन्होंने फर्जी कार्ड दिखाया…… पटना डीएम ने कहा कि अगर दो आईडी हैं, तो जांच होगी…..

बता दे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है……. कल जिन लोगों का नाम SIR की मृत लिस्ट में था……. उन लोगों को जिंदा अदालत में पेश भी किया गया….. यह एक गंभीर मामला है….. लोग इसे वोट की चोरी कह रहे हैं, लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ‘वोट की डकैती’ कर रहा है…… जब खुलासा होने लगा है तो भाजपा की बोलती बंद है……. 2020 में भी चुनाव आयोग ने वोट की चोरी की थी…… 12,000 मतों के अंतर से हमें 10 सीटों पर हरा दिया गया था……

 

Related Articles

Back to top button