अनुप्रिया पटेल बोलीं वकालत के पेशे में भी आगे आएं महिलाएं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वाराणसी की तहसील राजातालाब के बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अधिवक्ताओं को सुविधाएं और सहूलियतें मिलनी चाहिए। बेहतर सुविधाएं मिलने से वह अपने कार्य को आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने महिलाओं से लोकतंत्र के मजबूती के लिए विधि क्षेत्र में भी आगे आने की अपील की। कहा कि न सिर्फ राजनीति के क्षेत्र में बल्कि वकालत के पेशे में भी महिलाओं को आगे आना चाहिए।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा अधिवक्ता भवन की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक उनकी मांग पहुंचाएंगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मिर्जापुर के कई तहसीलों में अधिवक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं अपनी सांसद निधि से उपलब्ध कराई है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामजी पटेल और महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सहित कुल 24 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। राजातालाब में अपना दल के राष्टï्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के आगमन के दौरान पार्टी के विधायक नीलरतन सिंह पटेल के न रहने की चर्चा जोरों पर रही। प्रदेश में चुनाव के पहले लोग इसे राजनीति से जोड़कर देखते रहे। उधर, विधायक नील रतन पटेल ने बताया कि मैंने पदाधिकारियों को बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं और इसीलिए पहुंच भी नहीं पाया।