ICSI ने जारी किया CS दिसंबर 2025 परीक्षा का शेड्यूल, इतने अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान यानी ICSI ने कंपनी सचिव यानी CS दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान यानी ICSI ने कंपनी सचिव यानी CS दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है।

इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 26 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 26 अगस्त से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगी. अप्लाई ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर करना होगा. वहीं कैंडिडेट 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लेट फीस जमा करके भी आवेदन कर सकते हैं.

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए प्रति ग्रुप के लिए 1500 रुपए, प्रोफेशनल प्रोग्राम प्रति ग्रुप के लिए 1800 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं निर्धारित लास्ट डेट के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 250 रुपए लेट फीस देना होगा. परीक्षा केंद्र, समूह, माध्यम या वैकल्पिक विषय के लिए संशोधन शुल्क प्रति करेक्शन 250 रुपए निर्धारित किया गया है.

कौन कर सकता अप्लाई?
सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का ऑनलाइन पूर्व-परीक्षा परीक्षा करना अनिवार्य है. जारी नोटिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी अपनी संबंधित रजिस्ट्रेशन समय-सीमा के आधार पर ODOP या तडप के
साथ ऑनलाइन पूर्व-परीक्षा उत्तीर्ण की होगी. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ऐसे करें अप्लाई
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।वह मॉड्यूल चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं. प्रक्रिया शुरू करने के लिए संबंधित पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. अब मांगी गई सभी डिटेल को दर्ज करें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें. एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल 2025 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे, जिनमें जन्मतिथि प्रमाण पत्र, 12वीं मार्कशीट, शुल्क छूट के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र और फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन काॅपी शामिल है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना डाॅक्यूमेंट्स अपलोड किए रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button