उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया

Seven IPS officers transferred in Uttar Pradesh

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी में चुनाव को देखते हुए अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार देर रात सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत चित्रकूट रेंज के आईजी बनाया गया है। वहीं, चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को उनके स्थान पर वाराणसी रेंज का आईजी बनाया गया है। ऐसे ही पिछले दिनों ही हरदोई के एसपी अजय कुमार को हटाकर वाराणसी का एसएसपी और पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया गया था। जल्द ही और जिलों में भी आईपीएस अधिकारियों की एक बड़ी तबादला लिस्ट आ सकती है।

आईपीएस की मंगलवार देर रात जारी तबादला लिस्ट में सात आईपीएस को इधर से उधर किया गया है। इसमें कानपुर देहात के एसपी केशव चौधरी को बहराइच का कप्तान बनाया गया है। वहीं उनके स्थान पर एसपी ईओलब्ल्यू स्वप्निल ममगाई को को कानपुर देहात की कमान सौंपी गई है। इसी तरह 1090 में तैनात डीआईजी रविशंकर छवि को डीआईजी जेल हेडक्वार्टर बनाया गया। वहीं बहराइच की एसपी सुजाता सिंह को एसपी 1090 बनाया गया है। जबकि कानपुर में तैनात डीसीपी सोमेंद्र मीणा को एसपी पूर्वी आगरा बना कर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button