आवाज नहीं दबा सकती भाजपा: पटवारी
ड्रग्स तस्करों की मंत्रियों के साथ आती है फोटो

- भाजपा ने पीसीसी अध्यक्ष को घेरा
- विवादित बयान पर दिया जवाब, बोले- हम आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। अपने बयान पर उठे विवाद पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को जबलपुर पहुंचे काफी आक्रामक मुद्रा में दिखाई दिए। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में शराब और ड्रग्स की खपत बेतहाशा बढ़ी है। युवाओं के अलावा बच्चे तक नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस मुद्दे पर अगर विपक्षी दल कांग्रेस आवाज नहीं उठाएगी तो कौन उठाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में शराब की खपत बढ़ी है, ये मैं नहीं बल्कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट है। अगर केंद्र सरकार ही कहती है कि मध्य प्रदेश में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ी है तो इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी आवाज उठाएगी। अगर किसी घर में कोई बेटा नशा करके पहुंच रहा है तो उन माता-पिता पर क्या बीतती है, क्या बीजेपी सरकार इस बात का जवाब देगी।
उन्होंने भोपाल के अलावा मालवा में पकड़े ड्रग्स का हवाला देते हुए कहा कि तस्करों के फोटो किन बीजेपी नेताओं के साथ हैं, क्या उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत मुख्यमंत्री मोहन यादव दिखाएंगे। हरतालिका तीज पर उनकी बात को गलत तरीके से पेश कर बीजेपी सरकार अपने गुनाहों पर पर्दा डालना चाहती है। कांग्रेस नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के घर में भी महिलाएं हैं। मेरी भी दो बेटियां हैं। घर का कोई भी सदस्य यदि शराब पीकर आता है तो परिवार पर क्या बीतती है। भारत सरकार की कई एजेंसियां कह रही हैं कि मध्य प्रदेश में शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और यदि समाज में शराबखोरी बढ़ रही है तो इसके खिलाफ विपक्ष आवाज नहीं उठाएगा तो कौन उठाएगा। भोपाल के अलावा मंदसौर में हर दो-तीन महीने में ड्रग्स के बड़े जखीरे पकड़े जाते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि ड्रग्स तस्करों की मंत्रियों के साथ फोटो आती है, क्या यह बात विपक्ष को नहीं उठानी चाहिए. शहरों में गली-गली नशे की सामग्री उपलब्ध है। यदि लोग शराब पीकर नशे के आदी बना रहे हैं तो यह गलत है और उसके खिलाफ कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी। सभी लोगों को इस बुराई के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं, अपराध बढ़ रहे हैं, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। इन मामलों को लेकर कांग्रेस विरोध करती रहेगी। जीतू पटवारी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण पर हमला कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को तमंगा मिला है कि प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना दिखाने वाली भाजपा ने यह हालत कर दिए है, जितना ड्रग का कारोबार यहां होता है उतना दूसरी किसी राज्य में नहीं होता। मुख्यमंत्री ने यह प्रयास नहीं किए कि इससे निजात कैसे दिलाएं। पटवारी ने कहा कि हमारी बहनें, बेटियां नशा करने लगी हैं, लाडली बहना के नाम पर वोट तो ले लिए और मध्य प्रदेश में बहना ही सबसे ज्यादा नशा करती हैं। इस पर विचार करना चाहिए।
आंकड़े इटली से लेकर आए हैं : सारंग
वहीं, प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने भी जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति है। क्या जीतू पटवारी आंकड़े इटली से लेकर आए हैं? उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बहन बेटियों को इस तरह से बदनाम करना बहुत आपत्तिजनक है। अब प्रियंका गांधी कहां हैं, जो कहती थीं कि लडक़ी हूं, लड़ सकती हूं। इस तरह महिलाओं का अपमान हो रहा है और सोनिया तथा प्रियंका गांधी मूकदर्शक बनी देख रही हैं।
खरगे माफी मांगें, पटवारी को हटाएं : मोहन यादव
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महिलाओं पर टिप्पणी कर अपनी छोटी मानसिकता को दर्शाया है। यही कांग्रेस का चाल-चरित्र है। उसने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। सीएम ने कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को माफी मांगने और पटवारी को पद से हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने पटवारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लाडली बहनों को शराबी बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। बहनों का यह अपमान मध्य प्रदेश बर्दाश्त नहीं करेगा। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनके ही एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि लाडली बहनों को बोरे में बंद कर देंगे। आज हरतालिका तीज है। तीज के त्योहार के दिन बहनों का अपमान हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।



