देशभर में हुई आपदा से राहत के लिए RLD का बड़ा फैसला, विधायक- MP देंगे 1 महीने की सैलरी

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए कहा है कि हमारे सांसद, विधायक एक महीने का वेतन बाढ़ राहत के लिए देंगें.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए कहा है कि हमारे सांसद, विधायक एक महीने का वेतन बाढ़ राहत के लिए देंगें.

देशभर में बारिश और भूस्खलन से मचे भारी नुकसान के बीच राष्ट्रीय लोकदल ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए एक अहम कदम उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने घोषणा की है कि RLD के सभी सांसद और विधायक अपना एक महीने का वेतन बाढ़ राहतकेष में दान करेंगे। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात सहित देश के राज्यों में कुदरत का क्रोध देखने को मिल रहा है, हर तरफ सिर्फ आपदाओं का तांडव चल रहा है. अब आपदा प्रभावितों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों की सहायता के मदद का हाथ बढ़ाया है. इस विपत्ति की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाने की जानकारी खुद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है.

रालोद चीफ केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय लोकदल ने निर्णय लिया है की हमारे सांसद, विधायक एक महीने का वेतन बाढ़ राहत के लिए देंगें. पूरा देश बाढ़ पीड़ितों के लिए जुट रहा है और उनके साथ खड़ा है.” आपदाओं के सरकार व देशभर की सामाजिक संस्थाएं प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रही है.

आपको बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्य बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही की मार झेल रहे हैं, उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से स्थिति भयावह बनी हुई है. अभी बीते दिनों उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड से सोनप्रयाग की तरफ जा रहे यात्रा वाहन पर पहाड़ मलबा गिर जाने की वजह से दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी.

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का असर अब प्रदेश में जारी चारधाम यात्रा पर पड़ने लगा है, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लग गई है. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button