राहुल के अटैक से BJP की हालत खराब, मोदी का रिटायरमेंट होने वाला है?
राहुल गांधी की बढ़ती ताकत से पीएम मोदी पर दबाव लगातार बढ़ रहा है... रिटायरमेंट की चर्चा से बीजेपी खेमे में हलचल तेज है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों भारतीय राजनीति में पिछले कुछ वर्षों से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है…… जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सत्ता मजबूत लग रही थी……. वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता….. और उनके आक्रामक रुख से मोदी सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है…… दो हजार पच्चीस में सितंबर तक राजनीतिक गलियारों में मोदी की रिटायरमेंट की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं……. जबकि गुजरात में बीजेपी की जड़ें हिलती नजर आ रही हैं…… राहुल गांधी ने खुले मंच से मोदी और बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं…… जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है….. तो आज हम इस खबर में विस्तार से चर्चा करेंगे कि कैसे राहुल की ताकत बढ़ रही है…… मोदी पर दबाव क्यों है…… रिटायरमेंट की अफवाहें क्या कहती हैं…… और गुजरात में बीजेपी संकट में क्यों फंसती दिख रही है…..
दोस्तों यह सब कुछ सिर्फ अफवाह नहीं है…… बल्कि हाल के चुनावों, सर्वे और राजनीतिक घटनाओं से निकले तथ्यों पर आधारित है…… हाल ही में एक सर्वे में मोदी की लोकप्रियता में गिरावट दिखी है……. जबकि राहुल गांधी की रेटिंग्स बढ़ी हैं….. बता दें कि राहुल गांधी, जो कभी पप्पू जैसे मजाक का विषय बने थे……. अब भारतीय राजनीति के एक मजबूत नेता के रूप में उभर रहे हैं…… दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने निन्यानबे सीटें जीतीं…… जो दो हजार उन्नीस की तुलना में दोगुनी से ज्यादा हैं…… राहुल ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीत हासिल की…. और लोकसभा में विपक्ष के नेता बने……. उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा और जाति जनगणना जैसे मुद्दों ने युवाओं और पिछड़े वर्गों को आकर्षित किया है…..
हाल ही में राहुल ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू की…… जिसमें उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए….. और उन्होंने कहा कि गुजरात में बासठ लाख फर्जी वोटर हैं…… जो बीजेपी की सत्ता का राज है…… यह आरोप सिर्फ बातें नहीं, बल्कि डेटा पर आधारित हैं……. एक वीडियो में राहुल कहते हैं कि गुजरात मॉडल विकास का नहीं, वोट चोरी का है…… इस यात्रा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी….. और तमिलनाडु के एमके स्टालिन जैसे नेता शामिल हुए…… जो इंडिया गठबंधन की मजबूती दिखाता है…..
वहीं सर्वे रिपोर्ट्स भी राहुल की ताकत की पुष्टि करती हैं….. सी-वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में मोदी की संतुष्टि रेटिंग में लंबी अवधि की गिरावट दिखी…… जबकि राहुल की रेटिंग्स बढ़ीं….. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि राहुल की लोकप्रियता सोलह फीसदी से बढ़कर पच्चीस फीसदी हो गई है….. जो मोदी को चिंता में डाल रही है….. एक्स पर कई पोस्ट्स में यूजर्स कहते हैं कि राहुल ने ग्यारह साल की राजनीति को ग्यारह महीनों में बदल दिया…… राहुल की रणनीति आक्रामक है…… और उन्होंने संसद में मोदी को गुजरात में हराने का चैलेंज दिया…… हम गुजरात में आपको हराएंगे, लिखकर ले लीजिए…… यह चैलेंज अब हकीकत बनता दिख रहा है…… गुजरात में कांग्रेस का चौरासीवां अधिवेशन हुआ…… जहां राहुल ने वक्फ बिल को संविधान पर हमला बताया….. और उन्होंने संगठन सृजन अभियान शुरू किया….. जो गुजरात में कांग्रेस को मजबूत करेगा…..
आपको बता दें कि राहुल की ताकत सिर्फ भाषणों में नहीं, बल्कि जमीन पर है…… और उन्होंने गुजरात में कई दौरे किए, कार्यकर्ताओं से मिले….. और बीजेपी की कमजोरियां उजागर कीं…… एक पोस्ट में कहा गया कि राहुल के दौरे से बीजेपी में टेंशन बढ़ गई है…… युवा राहुल को एक पीढ़ी का नेता मानते हैं…… जो मोदी की छवि को चुनौती दे रहा है….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो हजार चौदह से सत्ता में हैं……. अब दबाव में दिखते हैं…… राहुल के आरोपों से बीजेपी बैकफुट पर है…… राहुल ने हाइड्रोजन बॉम्ब जैसे शब्द इस्तेमाल कर कहा कि जल्द बड़ा खुलासा होगा…… बीजेपी ने इसे वोटर्स का अपमान बताया…… लेकिन जवाब कमजोर लगे…… रविशंकर प्रसाद जैसे नेताओं ने राहुल को अहंकारी कहा….. लेकिन यह दबाव छिपा नहीं……
सर्वे दिखाते हैं कि मोदी की सपोर्ट में दीर्घकालिक गिरावट या लंबे समय तक चलने वाली कमी है….. एनडीए की संतुष्टि में कमी आई है….. राहुल की यात्राएं और आरोप मोदी को थका हुआ दिखा रहे हैं…… एक वीडियो में पूर्व बीजेपी मंत्री यशवंत सिन्हा कहते हैं कि मोदी की ताकत घट रही है…… मोदी पर दबाव का एक कारण इंडिया गठबंधन की मजबूती है….. रेवंत रेड्डी ने कहा कि मोदी को आरएसएस नहीं, राहुल हटाएंगे…… गुजरात में राहुल के दौरे से बीजेपी घबराई है……. एक रिपोर्ट में कहा गया कि मोदी के गढ़ में राहुल का मेगा प्लान बीजेपी की जड़ें हिला सकता है……
आपको बता दें कि मोदी की 56 इंच की छाती अब कमजोर लग रही है…….. राहुल की लोकप्रियता बढ़ने से मोदी की छवि विश्वगुरु की बजाय थके हुए नेता की बन रही है…… मोदी की उम्र पचहत्तर साल होने वाली है…… और बीजेपी में पचहत्तर ईयर रिटायरमेंट रूल की चर्चा है…… एक वीडियो में कहा गया कि अगर मोदी इस रूल का पालन नहीं करते….. तो आरएसएस से टकराव होगा…… एक अन्य रिपोर्ट में मोदी की रिटायरमेंट पर मिस्ट्री है…… जिसमें जगदीप धनखड़ का जिक्र भी है……
वहीं बीजेपी में हलचल तेज है….. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी चालीस साल सत्ता में रहेगी……. लेकिन राहुल ने इसे वोट चोरी से जोड़ा….. आरएसएस के साथ मोदी का ‘आम सहमति’ लेट हो रहा है…… राजनीतिक जानकार कहते हैं कि मोदी थके लगते हैं….. विचार खत्म हो गए हैं….. राहुल की ताकत से यह अफवाहें और तेज हुईं….. एक पोस्ट में कहा गया कि मोदी का अंत निकट है…… एक साल में रिटायरमेंट ले लेंगे…. बीजेपी खेमे में बौखलाहट है…… क्योंकि राहुल ने मोदी की गिरावट को उजागर किया…..
गुजरात मोदी का गढ़ है….. लेकिन अब यहां बीजेपी पर संकट है…… राहुल ने आरोप लगाया कि तीस साल से बीजेपी वोट चोरी से सत्ता में है…… बासठ लाख फर्जी वोटर हैं…… राहुल ने कहा कि अगर गुजरात का वोट चोरी हो सकता है, तो कोई चुनाव सुरक्षित नहीं…… राहुल ने गुजरात में अधिवेशन किया, कार्यकर्ताओं से मिले…… और बीजेपी को चैलेंज दिया….. और उन्होंने चार हजार तीन सौ करोड़ के गुप्त फंडिंग का खुलासा किया….. बीजेपी ने राहुल के खिलाफ प्रोटेस्ट किए, उनका पुतला जलाया…..
आपको बता दें कि मोदी गुजरात में दबाव कम करने के लिए नए दांव खेल रहे हैं…… लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि राहुल का प्लान बीजेपी की जड़ें हिला सकता है…… गुजरात में बायपोल से कांग्रेस हारी…… लेकिन AAP जीती, जो बीजेपी की कमजोरी दिखाता है….. हां, बदलते हालात से बीजेपी संकट में दिखती है….. राहुल की ताकत, मोदी की गिरावट, रिटायरमेंट अफवाहें, और गुजरात में चुनौतियां सब मिलकर दबाव बना रही हैं…… राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि मोदी का पतन शुरू हो गया, राहुल चुनौती बन गए…… इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है….. जबकि बीजेपी आरएसएस से टकराव में फंसी है….. गुजरात जैसे गढ़ में अगर हार हुई….. तो राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा….. हालांकि, बीजेपी अभी मजबूत है…… लेकिन राहुल की रणनीति से संकट बढ़ रहा है……



