विदेशियों को मदद दे रही है मोदी सरकार, पंजाब को नहीं : चीमा

- वित्तमंत्री ने की राहत कार्य तेज करने की मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। वित्त मंत्री चीमा ने केंद्र सरकार पर अफगानिस्तान को सहयता देने और पंजाब पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब, जिसने लगातार देश की अन्न सुरक्षा और आर्थिक ताकत में योगदान दिया है को मुश्किल की घड़ी में तुरंत और पर्याप्त सहायता मिलनी चाहिए। केंद्र बाढ़ प्रभावित नागरिकों के कल्याण को प्राथमिकता दे और राहत पैकेज, बुनियादी ढांचे की सहायता तथा पुनर्वास के कार्यों को तेज करे।
बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में खुले दिल से दान देने की अपील भी की। इसी दौरान चीमा ने उपभोक्ताओं के हित में जीएसटी दरों की कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही इसकी मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि नए दो स्लैब जीएसटी दर ढांचे के लाभ आम लोगों तक पहुंचने चाहिए ताकि महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके।



