पार्किंग को लेकर कोचिंग संचालक ने न्यूज चैनल के ऑफिस में घुसकर की मारपीट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। लखनऊ महानगर थाना क्षेत्र में टाइम्स कोचिंग संचालक की दबंगई का मामला सामने आया है। कोचिंग संचालक ने पार्किंग के विवाद में बिल्डिंग में चल रहे न्यूज चैनल के ऑफिस में घुसकर मारपीट की। वहां मौजूद महिला कर्मियों से अभद्रता की। बीच-बचाव कर रहे बिल्डिंग मालिक से भी बदतमीजी की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने महानगर थाने में की है। इंदिरानगर हलवासिया बिल्डिंग निवासी कृष्ण कुमार महानगर में द न्यूज पाइंट नाम से चैनल चलाते हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार को बिल्डिंग मालिक योगेंद्र व अपने सहकर्मी प्रशांत के साथ ऑफिस पहुंचे। बिल्डिंग के बाहर टाइम कोचिंग के एक लड़के से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। प्रशांत पहली मंजिल की सीढ़ियों पर पहुंचे तो कोचिंग का मालिक आशीष आ गया और प्रशांत को धक्का दिया। इसके बाद 15-20 लोगों को बुला लिया। सभी प्रशांत को घेरकर गालियां देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिए। तभी एक लड़के ने क्रिकेट का स्टंप से प्रशांत हमला किया। जिससे वो बच गए। कृष्ण कुमार और बिल्डिंग मालिक ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी घेर लिया और मारने की कोशिश की। पीड़ित पक्ष ने महानगर थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

ऑफिस में घुसकर महिला कर्मियों से अभद्रता

वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाने लगे तो जान से मारने की धमकी देकर वीडियो बंद करवा दिया। इसके बाद जबरदस्ती वीडियो एडिटर रूम में घुसकर महिलाकर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। कोचिंग का मालिक आशीष और उनके साथियों ने सुनियोजित ढंग से हमला किया है।

Related Articles

Back to top button