मोदी के भागवत की तारीफ से मचा सियासी बवाल
विपक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों लिया

कांग्रेस का आरोप- भूल गए गांधी का सत्याग्रह
आरएसएस नेतृत्व को खुश करने के लिए बेताब हैं प्रधानमंत्री मोदी : जयराम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारिफ कर पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर आ गए है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर लिखे अतिरंजित लेख के माध्यम से आरएसएस नेतृत्व को खुश करने की बेताब कोशिश करने का आरोप लगाया है। जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री द्वारा अपने लेख में महात्मा गांधी के सत्याग्रह आह्वान का उल्लेख न करने पर तीखी आलोचना की, इसे सत्य शब्द से उनकी अपरिचयता से जोड़ा।
कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आरएसएस नेतृत्व को खुश करने की अपनी बेताब कोशिश में आज मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर एक अतिशयोक्तिपूर्ण विशेष संदेश लिखा है। प्रधानमंत्री ने याद किया कि 11 सितंबर 1893 को स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना अमर भाषण दिया था। प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में अल-कायदा के आतंकी हमले हुए थे। कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि लेकिन हैरानी की बात नहीं है कि प्रधानमंत्री ने यह जिक्र नहीं किया कि 11 सितंबर 1906 को महात्मा गांधी ने जोहान्सबर्ग में पहली बार सत्याग्रह का आह्वान किया था। उसी समय दुनिया ने पहली बार इस क्रांतिकारी विचार को सुना था। बेशक, प्रधानमंत्री से सत्याग्रह की उत्पत्ति को याद रखने की उम्मीद करना बहुत ज्यादा हो जाता है, क्योंकि सत्य शब्द ही उनके लिए अपरिचित है। प्रधानमंत्री, जो स्वयं को नॉन-बायलॉजिकल बताते हैं, अपने प्रवचनों को ऐसे प्रस्तुत करते हैं मानो वे स्वयं गॉड-से हों।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जयराम रमेश पर कसा तंज
चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव में पूरा विपक्ष एक साथ और मजबूती से खड़ा रहा। जयराम रमेश की इस प्रतिक्रिया पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टिप्पणी की। उन्होंने कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया पर तंज कसते हुए लिखा कि अब तक कांग्रेस कई नैतिक चुनाव जीत चुकी है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर मौर्य ने लिखा कि अपनी हर एक हार में नैतिक विजय खोजने में महारत हासिल कर चुकी है कांग्रेस. उसका यह जज़्बा आगे भी बना रहना चाहिए। दरअसल, 2014 से कांग्रेस इतने ज़्यादा नैतिक चुनाव जीत चुकी है कि राजनीतिक व चुनावी पंडित भी उसका रिकॉर्ड रखने में घबराने लगे हैं। केशव ने लिखा कि चुनाव में अपनी हार को कांग्रेस के स्वयंभू बुद्धिजीवी जयराम रमेश ने एक बार फिर नैतिक विजय करार दिया है. कांग्रेस को अपनी इन नैतिक जीतों के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क़ायल होना चाहिए, जिनके कारण वह नैतिक विजय का रिकॉर्ड-पर-रिकॉर्ड बना रही
कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर बीजेपी भडक़ी
भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज को घेरा है। दरअसल उदित राज ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि भारत में भी नेपाल जैसे हालात हैं, लेकिन हमारा संविधान ऐसा करने से रोकता है। उन्होंने कहा कि भारत में कांग्रेस की ओर से डाली गईं लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं। इस पर केसवन ने कांग्रेस को लोकतंत्र और संविधान का हत्यारा बताया है। बता दें कांग्रेस का दलित चेहरा माने जाने वाले उदित राज ने यह टिप्पणी नेपाल में हाल के घटनाक्रम पर गुरुवार सुबह की।
हमारी लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं जिसे कांग्रेस ने डाला है: उदितराज
कांग्रेस नेता उदित राज ने लिखा, लोग चर्चा कर रहे हैं जिस तरह से नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में सत्ता को जनता ने उखाड़ फेका है क्या भारत में ऐसा नहीं हो सकता। कुछ लोग ऐसा होने की संभावना तक जता रहे हैं, वास्तव में परिस्थितियां वैसी ही हैं और कुछ मामलों में अधिक लेकिन हमारा संविधान ऐसा करने से रोकता है। हमारी लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं जिसे कांग्रेस ने डाला है।]
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच रद्द करने की याचिका पर नहीं होगी जल्द सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट बोला- इतनी जल्दी क्या है, एक मैच है हाने दीजिए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ये एक मैच है, इसे होने दीजिए। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। अदालत ने कहा था कि मैच रविवार को है, इसलिए शुक्रवार को ही सुनवाई हो।
जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच ने कहा, इतनी जल्दी क्या है? यह एक मैच है, इसे होने दीजिए, मैच इसी रविवार को है, क्या किया जा सकता है? हालांकि, वकील ने कहा कि मेरा मामला खराब हो सकता है, लेकिन इसे सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाना चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका के जरिए विदेशी धरती पर होने वाले भारत पाक क्रिकेट मैच को रोकने की गुहार लगाई गई है। उर्वशी जैन ने भारत सरकार को इस बाबत उचित निर्देश देने का आग्रह कोर्ट से किया है। याचिकाकर्ता को वकील स्नेहा रानी और अभिषेक वर्मा के मुताबिक भारत-पाकिस्तान एशिया कप टी-20 मैच रद्द करने के निर्देश के लिए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया है। उर्वशी जैन सहित कानून के चार छात्रों ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर इस जनहित याचिका में एशिया कप टी-20 लीग के हिस्से के रूप में 14 सितंबर, 2025 को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान टी20 क्रिकेट मैच को रद्द करने के लिए तत्काल निर्देश देने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं ने राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम, 2025 के कार्यान्वयन के लिए निर्देश देने की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारतीय नागरिकों और सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। इसके बाद पाकिस्तान के साथ एक क्रिकेट मैच का आयोजन राष्ट्रीय गरिमा और जन भावना के साथ एक असंगत संदेश भेजता है। यह तर्क दिया गया है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले राष्ट्र के साथ खेलों में शामिल होना सशस्त्र बलों के मनोबल को कमजोर करता है और शहीदों और आतंकवाद के पीडि़तों के परिवारों को पीड़ा का कारण बनता है। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि क्रिकेट को राष्ट्रीय हित और देश की जनता के जीवन और सेना की निष्ठा और बलिदान से ऊपर नहीं रखा जा सकता है।
महापौर के औचक निरीक्षण का क्या है फसाना!
जनता की है फिक्र या आलाकमान को है जताना, किया छुपा है अंदर कोई निगम का खजाना
अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई कड़ी नाराजगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार सुबह 10:30 बजे का समय था, जब महापौर सुषमा खर्कवाल जी ने बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम में भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिससे महापौर ने नाराजग़ी जताई और त्वरित कार्रवाई की। जैसे ही महापौर कार्यालय पहुंचीं, उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर की जांच की।
रजिस्टर में कई कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति नहीं दर्ज थी। इस लापरवाही पर गंभीर रुख अपनाते हुए महापौर ने नगर निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगवाया और अटेंडेंस रजिस्टर को जप्त कर लिया। इसके पश्चात पूरे मुख्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल स्वयं सभी विभागों में गईं और वहां कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों की वास्तविक उपस्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान यह सामने आया कि समस्त अपर नगर आयुक्त अपने-अपने कक्षों से अनुपस्थित थे। यही नहीं, प्रत्येक विभाग में नियुक्त प्रभारी पीसीएस अधिकारी भी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। महापौर ने इस स्थिति को अत्यंत चिंताजनक बताया और कहा कि यह शहर के विकास और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता के लिए घातक है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,नगर निगम जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में इस तरह की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो अधिकारी और कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहलगाम में 26 की मौत केबाद पाक से क्रिकेट बेशर्मी व देशद्रोह: संजय राउत
बोले- भाजपा इस पर जवाब दे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में सिंदूर रक्षा आंदोलन की घोषणा की है, जिसमें महिला विंग पहलगाम हमले के शहीदों के परिवारों के आक्रोश को व्यक्त करेगी। राउत ने अबू धाबी में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध करते हुए इसे देशद्रोह बताया, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद 26 माताओं का सिंदूर मिटा दिया गया है।
यह अभियान राष्ट्रवादी भावनाओं को भुनाकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने घोषणा की कि शिवसेना (यूबीटी) महिला विंग रविवार को महाराष्ट्र में उन माताओं के लिए सिंदूर रक्षा आंदोलन करेगी, जिनका आक्रोश पहलगाम हमले से अभी तक शांत नहीं हुआ है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी ढाँचे को निशाना बनाकर सटीक हमले किए। भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल को भी घेरा
उन्होंने आगे कहा कि मेरा सवाल भाजपा से है, सरकार से नहीं। मेरा सवाल विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल से है। क्या इसमें आपकी कोई भूमिका है या नहीं? इस बीच, नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच, संजय राउत ने बुधवार को भारत में भी ऐसी ही घटना होने के प्रति आगाह किया।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करेगी शिवसेना यूबीटी
संजय राउत ने कहा कि हम इस भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करेंगे। महिलाएं सडक़ों पर आएंगी और हमारा अभियान सिंदूर रक्षा अभियान है…आपने कहा कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। अगर पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे, तो खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चलेंगे?…यह देशद्रोह है, बेशर्मी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, ये अभी भी जारी है। पहलगाम में हमारी 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया। उनका दर्द, दु:ख और गुस्सा अभी खत्म नहीं हुआ है। आज भी वो सदमे में हैं। और आप लोग अबू धाबी में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। ये बेशर्मी है, ये देशद्रोह है।
दंतेवाड़ा में आईडी धमाका 2 सीआरपीएफ जवान घायल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पल्ली बारसूर मार्ग पर गुरुवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। सीआरपीएफ के दो जवानों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल जवान सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के हैं। दंतेवाड़ा के सथधार-मालेवाही के पास प्रेशर आईईडी विस्फोट हुआ।
पुलिस ने बताया कि एक डॉग हैंडलर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक इंस्पेक्टर को छर्रे लगने से मामूली चोटें आईं। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एक अन्य घटना में, सुरक्षा बलों ने बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली की पहचान पीएलजीए मिलिट्री कंपनी 05 के सदस्य के रूप में हुई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ थाना परतापुर के गेड़ाबेड़ा गाँव के पहाड़ी जंगल क्षेत्र में हुई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक .303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी भी बरामद किया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम के बावजूद, बस्तर में तैनात पुलिस और सुरक्षा बल भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुसार जान-माल की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।



