कड़ाके की ठंड से ठिठुरा उत्तर प्रदेश, लखनऊ में बारिश
- तीसरे दिन भी कई जिलों में रिमझिम बारिश
- रातभर गरज के साथ बूंदाबांदी ने बढ़ाई सर्दी, अगले 48 घंटे तक अलर्ट
लखनऊ। राजधानी में कल दिनभर बादल छाए रहे तो वहीं आज हल्की बारिश से शहरवासी घरों में दुबके हुए हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। साथ ही कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई है। दिन में सूरज न निकलने के कारण ठंड बढ़ेगी, जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान अधिक हो जाने से सर्दी का असर कम रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है और हल्का से मध्यम कोहरा भी सुबह देखा जा सकता है। वहीं रात में गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में भले ही बढ़ोत्तरी हुई हो, लेकिन धूप नहीं निकलने से सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। राजधानी लखनऊ में भी तीसरे दिन रुक-रुक कर बारिश जारी है। रात में बूंदाबांदी के बाद सुबह साढे पांच बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई। अभी 48 घंटे और तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।
शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में खाली पड़े शिक्षक पदों पर नियुक्ति न होने से नाराज 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। शिक्षक अभ्यर्थियों ने राष्टï्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लागू किए जाने की मांग की लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेज दिया।